हमीरपुर: बड़सर के ताल स्टेडियम में शुक्रवार को कांग्रेस के महिला सम्मान सम्मेलन में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है. पत्थरबाजी (Stone pelting in Inder Dutt Lakhanpal rally) की यह घटना उस वक्त पेश आई जब सम्मेलन में हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधायक इंद्रदत्त लखनपाल अपना संबोधन दे रहे थे. पत्थरबाजी की इस घटना में सम्मेलन में मौजूद एक महिला के सिर पर चोट भी लगी है. वहीं, संबोधन के दौरान विधायक लखनपाल (Inder Dutt Lakhanpal rally in Barsar) को जब इस घटना की सूचना लगी तो वह भी आग बबूला हो गए.
चोटिल महिला को देखकर विधायक (Congress MLA Inder Dutt Lakhanpal) ने यहां तक कह डाला कि यदि पत्थर ही मारने हैं तो भाजपा के नेताओं को मारो. उन्होंने मंच से ऐसे लोगों की गिरफ्तारी करने की मांग उठाई. मंच से प्रशासन को लताड़ लगाते हुए कांग्रेसी विधायक ने खूब खरी खोटी भी सुनाई. विधायक ने यहां तक कह दिया कि प्रशासन को रैली की सूचना दी गई थी, बावजूद इसके रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. बता दें कि हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र (Barsar Constituency of Hamirpur) में कांग्रेसी विधायक ने महिला सम्मान सम्मेलन के जरिये खासी भीड़ शुक्रवार को जुटाई थी.
इस सम्मेलन के दौरान ही टेंट के उपर कुछ शरारती तत्वों ने सड़क से सभा स्थल की ओर पत्थर फेंके. इन पत्थरों के अधिकतर टुकड़े टेंट में अटक गए. लेकिन एक पत्थर टेंट को फाड़कर महिला के सिर पर जा लगा. घटना की सूचना जब विधायक इंद्रदत लखनपाल को लगी तो वह बेहद गुस्से में आ गए. महिला को चोटिल देख उन्होंने प्रशासन और पुलिस को धरना प्रदर्शन की चुनौती तक दे डाली. उनकी इस चुनौती के बाद पुलिस के जवान भी यहां पर सतर्क हो गए. बताया जा रहा कि विधायक की चेतावनी के बाद अतिरिक्त पुलिस जवान यहां पर फौरन तैनात किए गए.
वहीं, जब इस बारे में विधायक इंद्रदत लखनपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग ओछी हरकतें कर रहे हैं. इन लोगों की ऐसी ओछी हरकतें बिल्कुल बर्दाशत नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी. प्रशासन को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए कहा गया था, लेकिन इस तरह लापरवाही बरतना सही नहीं है. पत्थरबाजी की ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को बड़सर की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: क्या कांग्रेस में घुट रहा है नेताओं का दम, भाजपा में आश्रय को मजबूर क्यों हिमाचल के कांग्रेसी