हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर के समीप हथली पुल के पास एक स्कूटी व बस की जोरदार टक्कर से घायल हुई स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक महिला को हादसे के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.
बता दें कि हादसे में घायल महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए भेजा गया, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार मनीषा कुमारी निवासी कोहलडी एक निजी बीएड कॉलेज से b.ed कर रही थी. करीब 8 महीने पहले ही मनीषा की शादी हुई थी. शनिवार को मनीषा स्कूटी पर सवार होकर हमीरपुर से दोसड़का की तरफ जा रही थी. हथली पुल के पास स्कूटी बस से टकरा गई. जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई थी और शनिवार रात को महिला ने दम तोड़ दिया.
डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखन पाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.