हमीरपुर: जिला में सर्पदंश से एक महिला और एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पहला मामला ग्राम पंचायत सिकांदर के गांव सिकांदर में पेश आया. यहां महिला मवेशियों के लिए घास काट रही थी. इसी दौरान घास में छिपे सांप ने उसे डस लिया.
महिला को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक देखते हुए महिला को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया. उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. सिकांदर पंचायत के प्रधान सतपाल शर्मा ने बताया कि महिला की सर्पदंश से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि संबंधित परिवार आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ नहीं है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से संबंधित परिवार की हरसंभव सहायता करने का आग्रह किया है.
वहीं दूसरा मामला उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत घंघोट का है. पूर्व सैनिक केवल कृष्ण (49) रविवार घर के समीप टहल रहे थे. इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया. पीड़ित को चिल्लाते देख परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत बड़सर अस्पताल ले गए. वहां पर डॉक्टरों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि 2 लोगों की सांप के डसने के कारण मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि बरसात में सांप के काटने का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अगर कोई सांप काटे तो तुरंत अस्पताल में आएं ताकि समय पर उपचार किया जा सके.