हमीरपुर: जिला हमीरपुर के थाना भोरंज के तहत मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति के खिलाफ महिला थाना हमीरपुर में मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने अपनी ढाई साल की बेटी से छेड़छाड़ की है.
हमीरपुर महिला थाना में शिकायत के बाद पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की मां ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि यौन उत्पीड़न के कारण बच्ची अक्सर बीमार रहती है.
बता दें कि पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवा दिया है. हमीरपुर जिला में बेटी के साथ पिता की ओर से छेड़छाड़ का यह तीसरा मामला सामने आया है. इस मामले में छेड़छाड़ अथवा दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी, लेकिन इस परिवार में पहले से ही आंतरिक विवाद चल रहा है, ऐसे में यह भी संभव है कि पारिवारिक कलह में ही इस तरह के आरोप लगाए गए हों.
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता के परिवार में पहले से ही विवाद चला हुआ है. ऐसे में पिता व दादा पर गंभीर आरोप लगाना पुलिस के लिए भी इस केस में चुनौती बना हुआ है. इस बारे में एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने जानकारी दी कि महिला की शिकायत पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: चार किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस