हमीरपुर: जिला में बब्बर शेर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पहाड़ी भाषा में बातचीत सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में बब्बर शेर सड़क पर दहाड़ता हुआ नजर आ रहा है.
इस बारे में ईटीवी भारत ने वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली. बातचीत में पता चला कि इस तरह का वीडियो पहले उत्तराखंड और कांगड़ा रेंज में भी वायरल हो चुका है. पहले भी इस वीडियो को हिमाचल का बताया गया है, लेकिन जांच में यह वीडियो फर्जी पाया गया है.
डीएफओ हमीरपुर एलसी बंदना ने बताया कि वायरल वीडियो की आधिकारिक जानकारी उनके पास नहीं है. उन्होंने कहा कि पुख्ता जानकारी के बिना सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो शेयर ना करें. फर्जी वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के साथ पुलिस में भी केस दर्ज करवाया जा सकता है.
आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में जंगली जानवरों के वायरल वीडियो का सिलसिला लगातार जारी है. इससे पहले भी हमीरपुर में अजगर को गोली मारे जाने के दो वीडियो वायरल हुए थे. नादौन क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति घर के आंगन में अजगर पर गोलियां चलाता हुआ दिखाई दिया था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है.
एक अन्य मामले की अभी तक विभाग पुष्टि नहीं कर पाया है. वहीं अब बब्बर शेर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि विभाग के अनुसार यह वीडियो फर्जी है जो कई क्षेत्रों में वायरल हो चुका है.