ETV Bharat / state

सधरियाण पंचायत के पुर्नगठन का ग्रामीणों ने किया विरोध, DC को सौंपा ज्ञापन

उपमंडल भोरंज की सधरियाण पंचायत को विभजित व पुर्नगठन करने को लेकर ग्रामीणों ने डीसी हरिकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही सधरियाण पंचायत को विभजित व पुर्नगठन करने का विरोध किया है.

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 10:33 AM IST

Villagers submitted memorandum to DC
पंचायत समिति भोरंज

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में तीन पंचायतों का पुनर्गठन होने से कुछ लोग खुश हैं, जबकि कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. दरअसल सधरियाण पंचायत को विभजित व पुर्नगठन करने के संदर्भ में लोगों ने उपायुक्त हरिकेश मीणा को ज्ञापन भेजा है.

ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि प्रदेश सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा सधारयाण पंचायत को विभाजित करके रौही पंचायत का पुर्नगठन कर रही है जोकि उचित नहीं है, क्योकि रौही गांव मेन रोड़ पट्टा-अवाहदेवी रोड से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां पर किसी प्रकार की बस सुविधा नहीं है.

बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार इस गांव की जनसंख्या 416 व्यक्ति व 109 परिवार है, जबकि 2011 जनगणना के अनुसार टकौता भट्टा, टकौता ब्राहम्णा और डुंगरी गांव के तीन वार्डों की जनसंख्या 1342 व्यक्ति व 311 परिवार हैं. साथ ही ये तीन वार्ड गांव मेन रोड पट्टा-अवाहदेवी पर स्थित हैं और यहां सभी प्रकार की बस सुविधा उपलब्ध है.

वार्ड नंबर पांच के सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि अगर पंचायत का नाम रौही रखना है, तो पंचायत घर डुंगरी में ही बनवाना चाहिए. जिससे भविष्य में किसी महिला, बजुर्ग और बच्चों को आने-जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़ें. वहीं, अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो हमारे तीनो वार्ड टकौता भट्टा, टकौता ब्राहम्णा और डुंगरी को सधारयाण पंचायत में ही रहने दिया जाए.

ये भी पढ़ें: पानी के टैंक में डूबने से 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में तीन पंचायतों का पुनर्गठन होने से कुछ लोग खुश हैं, जबकि कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. दरअसल सधरियाण पंचायत को विभजित व पुर्नगठन करने के संदर्भ में लोगों ने उपायुक्त हरिकेश मीणा को ज्ञापन भेजा है.

ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि प्रदेश सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा सधारयाण पंचायत को विभाजित करके रौही पंचायत का पुर्नगठन कर रही है जोकि उचित नहीं है, क्योकि रौही गांव मेन रोड़ पट्टा-अवाहदेवी रोड से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां पर किसी प्रकार की बस सुविधा नहीं है.

बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार इस गांव की जनसंख्या 416 व्यक्ति व 109 परिवार है, जबकि 2011 जनगणना के अनुसार टकौता भट्टा, टकौता ब्राहम्णा और डुंगरी गांव के तीन वार्डों की जनसंख्या 1342 व्यक्ति व 311 परिवार हैं. साथ ही ये तीन वार्ड गांव मेन रोड पट्टा-अवाहदेवी पर स्थित हैं और यहां सभी प्रकार की बस सुविधा उपलब्ध है.

वार्ड नंबर पांच के सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि अगर पंचायत का नाम रौही रखना है, तो पंचायत घर डुंगरी में ही बनवाना चाहिए. जिससे भविष्य में किसी महिला, बजुर्ग और बच्चों को आने-जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़ें. वहीं, अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो हमारे तीनो वार्ड टकौता भट्टा, टकौता ब्राहम्णा और डुंगरी को सधारयाण पंचायत में ही रहने दिया जाए.

ये भी पढ़ें: पानी के टैंक में डूबने से 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.