भोरंज: उपमंडल भोरंज के अतंर्गत ग्राम पंचायत करहा के गांव निचला करहा की 11 वर्षीय बेटी ने देश के प्रधानमंत्री व स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी को आदर्श मान कर देश में कोरोना जैसी बीमारी के चलते अपना योगदान दे रही है.
![Vaishnavi Sharma bhoranj, वैष्णवी शर्मा भोरंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-hmr-bhoranj-news-file-01-avb-hpc1008_10042020083530_1004f_1586487930_641.jpg)
गौरतलब है कि 11 वर्ष की वैष्णवी शर्मा पुत्री मनु पाल शर्मा अभी 7वीं कक्षा में पढ़ती है और पढ़ाई के साथ-साथ अपनी मां के साथ कपड़े के मास्क बनाकर लोगों में बांट कर इस विपदा की समय में अपना योगदान कर रही हैं.
इस बात से पता चलता है को कोविड-19 से लड़ने के लिए भोरंज उपमंडल के छोटे-छोटे वॉरियर तैयार हैं. इससे पूर्व भोरंज विधायक कमलेश कुमारी की मास्क बनाने की तस्वीरें व वीडियो मीडिया में वायरल हो चुकी हैं जिस पर देश के प्रधानमंत्री भी अपनी प्रतिक्रिया में उनकी सराहना कर चुके हैं.
![Vaishnavi Sharma bhoranj, वैष्णवी शर्मा भोरंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-hmr-bhoranj-news-file-01-avb-hpc1008_10042020083530_1004f_1586487930_821.jpg)
भोरंज की बेटी उन लोगों को भी प्रेरणा दे रहे हैं जो लॉकडाउन और कर्फ्यू के समय भी नियमों को ताक मे रखकर खुले में घूम रहे हैं और सरकार के आदेशों को ना मानकर इस महासंकट के समय कोई योगदान नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर : वीरवार को जांचे गए सभी 112 लोगों के सैंपल निगेटिव