हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में व्यवस्थाओं की कमियों को लेकर खुले मंच से चिंता जाहिर की है और अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं.
सोमवार को नगर परिषद हमीरपुर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है. दरअसल इस मामले को पिछले दिनों आयोजित हुई दिशा की बैठक में भी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर रख चुके हैं.
लोगों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सीटी स्कैन की मशीन खराब है. यहां पर लंबे समय से इसकी रिपेयर भी नहीं हो पा रही है. यह मशीन आउटडेटेड हो चुकी है. इसके अलावा अन्य कई तरह की सुविधाएं लोगों को यहां पर नहीं मिल पा रही हैं. जिस पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस स्थिति से अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं.
'बिलासपुर जिला के अस्पताल में भी यही हालात हैं'
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से जब प्रदेश सरकार की इस विषय पर संजीदगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह हमीरपुर की ही बात नहीं है बल्कि बिलासपुर जिला के अस्पताल में भी यही हालात हैं.
वहीं, अगर प्रदेश के दूसरे बड़े मेडिकल कॉलेज टांडा सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों की बात की जाए तो अधिकतर में सीटी स्कैन एवं अल्ट्रासाउंड की मशीनें आउटडेटिड हैं या फिर लगातार खराब होती रहती है, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की सीटी स्कैन का मुद्दा सार्वजनिक मंच से उठने के बाद लोगों में कुछ हद तक उम्मीद तो जगी है.
अब यहां देखने वाली बात यह होगी कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा उठाए गए इस मसले पर प्रदेश सरकार कितनी जल्दी गंभीरता दिखाती है.
ये भी पढ़ें- कैसे काम करती है देश की इकलौती ई-विधानसभा, हरियाणा की टीम लेगी जानकारी