सुजानपुर/हमीरपुरः केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 14 और 15 अप्रैल को हिमाचल के दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन उन्होंने सुजानपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सुजानपुर में नवनिर्मित दुकानों का लोकार्पण किया. पक्की दुकानों का लोकार्पण करके इन्हें निर्धन वर्ग के लोगों को राहत प्रदान की. इसके अलावा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अन्य कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया.
कुछ महीने पहले पक्की दुकानें बनाने का किया था वादा
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों को दुकानें मिली हैं. उन्हें बधाई देते हैं कुछ महीने पहले यहां पर पक्की दुकानें बनाने का वादा किया था जिसको आज पूरा किया गया है. प्रतिबद्धता के साथ सरकार ने अपने वादे को पूरा किया है ताकि इन दुकानों से रोजगार चलाकर परिवार का पालन पोषण लाभार्थियों के लिए आसान हो सके.
कल भोरंज विधानसभा का होगा दौरा
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर 15 अप्रैल को वह सुबह 10 बजे भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अवाहदेवी कस्बे में टेलीमेडिसन सुविधा का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद धमरोल के अंबेडकर भवन में भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़े :- अटल टनल की बारीकियां जांचने बेंगलुरु से मनाली पहुंचा इंजीनियरिंग छात्रों का पहला दल