हमीरपुरः देशभर में युवा लोग अधिकतर कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमित हो रहे हैं. यह बेहद की चिंता का विषय है. युवाओं के संक्रमित होने का कारण बेपरवाह और लापरवाही ही है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में अधिकतर युवा संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में युवाओं को सावधानी बरतने की जरूरत है.
राज्य सरकारें भी कोरोना की रोकथाम के लिए उठा रही प्रभावी कदम
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी राज्यों से आग्रह किया है कि कोरोना संबंधी नियमों को सख्ती से लागू करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें भी कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठा रही हैं. समाज और सरकार को मिलकर कोरोना से जंग लड़नी है.
उन्होंने युवाओं से विशेष तौर पर सहयोग किया है बेपरवाह और लापरवाह युवा कोरोना महामारी का अधिक शिकार हो रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में अधिकतर युवा ही चपेट पर आ रहे है. यह बेहद ही चिंता का विषय है. पहले से कई गुना अधिक गति से कोरोना बढ़ रहा है. पाॅजिटिव लोगों का क्वारंटाइन में रखा जाना जरूरी है.
लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए किया जा रहा प्रेरित
गौरतलब है कि देशभर के साथ ही हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा. वर्तमान में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा देश और प्रदेश में बढ़ा है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी