ETV Bharat / state

मिट्टी से बने ओवन में तैयार कर रहे पिज्जा, सोशल मीडिया से की जा रही मार्केटिंग - pizza in clay oven

हमीरपुर के सनाही पंचायत के दो युवा भाइयों ने लॉकडाउन में आत्मनिर्भर भारत की नजीर पेश की है. देश और विदेशों के नामी होटलों में काम कर चुके दो भाइयों ने मिट्टी के ओवन में पिज्जा बनाने का काम शुरू किया है.

two-brothers-of-hamirpur-preparing-pizza-in-clay-oven
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 9:15 PM IST

हमीरपुर: जिला के सनाही पंचायत के दो युवा भाइयों ने लॉकडाउन में आत्म निर्भरता की नजीर पेश की है. देश और विदेशों के नामी होटलों में काम कर चुके इन भाइयों की हर जगह चर्चा हो रही है. इनके बनाए गए पिज्जा को देखकर लोगों के मुंह में पानी आ रहा है. मिट्टी के तंदूर में बने इस पिजा की महक लोगों को दूर से ही आ रही है.

पिजा बना रहे विपिन ने मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा प्राप्त की है तो वहीं, उनके भाई ललित ने फूड एंड बेवरेज की पढ़ाई की है. दोनों ही भाइयों ने देश और विदेशों के कई नामी होटलों में काम किया है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह घर में ही फंसे हैं. खाली समय में कुछ अलग करने के लिए इन दोनों ने मिट्टी का देसी ओवन तैयार कर पिज्जा बनाने का काम शुरू किया.

वीडियो रिपोर्ट.

दोनों भाइयों की इस पहल से एक परिवार को रोजगार भी मिला है. देसी पिजा में डलने वाली सब्जियां ऑर्गेनिक हैं. सॉस से लेकर पिज्जा की अधिकतर सामग्री दोनों भाई खुद तैयार करते हैं.

विपिन की माने तो आज के दौर में आत्मनिर्भर बनना बेहद जरूरी है. व्यवसाय तो पैसा कमाने के लिए ही होता है, लेकिन अगर इससे लोगों को रोजगार भी दिया जाए तो समाज का भला भी हो सकता है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्टी के ओवन में बने इस पिज्जा का टेस्ट बिल्कुल अलग है. कई लोगों को यह पिजा बहुत पसंद आ रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो इस पिजा के टेस्ट में काफी अंतर है. इलेक्ट्रिक ओवन में जो पिज्जा तैयार होता है, उसका स्वाद बिल्कुल अलग होता है जबकि इसका नेचुरल टेस्ट मिल रहा है.

इन दोनों भाइयों की ये पहल वाकई में काबिले तारीफ है. इस बात में कोई दोराय नहीं कि बेरोजगार बैठे युवा अगर अपने अंदर के गुणों को पहचान कर कुछ अलग करने की ठान ले तो आत्मनिर्भर भारत का सपना जरुर साकार होगा.

ये भी पढ़ें: मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की गर्मियों में होने वाली छुट्टियां रद्द, अधिसूचना जारी

हमीरपुर: जिला के सनाही पंचायत के दो युवा भाइयों ने लॉकडाउन में आत्म निर्भरता की नजीर पेश की है. देश और विदेशों के नामी होटलों में काम कर चुके इन भाइयों की हर जगह चर्चा हो रही है. इनके बनाए गए पिज्जा को देखकर लोगों के मुंह में पानी आ रहा है. मिट्टी के तंदूर में बने इस पिजा की महक लोगों को दूर से ही आ रही है.

पिजा बना रहे विपिन ने मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा प्राप्त की है तो वहीं, उनके भाई ललित ने फूड एंड बेवरेज की पढ़ाई की है. दोनों ही भाइयों ने देश और विदेशों के कई नामी होटलों में काम किया है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह घर में ही फंसे हैं. खाली समय में कुछ अलग करने के लिए इन दोनों ने मिट्टी का देसी ओवन तैयार कर पिज्जा बनाने का काम शुरू किया.

वीडियो रिपोर्ट.

दोनों भाइयों की इस पहल से एक परिवार को रोजगार भी मिला है. देसी पिजा में डलने वाली सब्जियां ऑर्गेनिक हैं. सॉस से लेकर पिज्जा की अधिकतर सामग्री दोनों भाई खुद तैयार करते हैं.

विपिन की माने तो आज के दौर में आत्मनिर्भर बनना बेहद जरूरी है. व्यवसाय तो पैसा कमाने के लिए ही होता है, लेकिन अगर इससे लोगों को रोजगार भी दिया जाए तो समाज का भला भी हो सकता है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्टी के ओवन में बने इस पिज्जा का टेस्ट बिल्कुल अलग है. कई लोगों को यह पिजा बहुत पसंद आ रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो इस पिजा के टेस्ट में काफी अंतर है. इलेक्ट्रिक ओवन में जो पिज्जा तैयार होता है, उसका स्वाद बिल्कुल अलग होता है जबकि इसका नेचुरल टेस्ट मिल रहा है.

इन दोनों भाइयों की ये पहल वाकई में काबिले तारीफ है. इस बात में कोई दोराय नहीं कि बेरोजगार बैठे युवा अगर अपने अंदर के गुणों को पहचान कर कुछ अलग करने की ठान ले तो आत्मनिर्भर भारत का सपना जरुर साकार होगा.

ये भी पढ़ें: मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की गर्मियों में होने वाली छुट्टियां रद्द, अधिसूचना जारी

Last Updated : Jul 3, 2020, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.