ETV Bharat / state

अजीबोगरीब तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे थे शातिर, मंसूबों पर ऐसे फिरा 'पानी'

अजीबोगरीब तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे थे शातिर, मंसूबों पर ऐसे फिरा 'पानी'

concept
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 11:54 AM IST

हमीरपुर: जिले में चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ताजा मामला नादौन थाना के तहत दगड़ी गांव में सामने आया है. जहां शातिर चोरों ने अजीबोगरीब तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं सके. दरअसल शातिर चोर कमरों में सो रहे घर के सदस्यों को बंधक बनाने के लिए दरवाजे की कुंडियों को दुपट्टे से बंद कर रहे थे, लेकिन इस दौरान जिन कमरों में शातिर थे, वहां कुछ सामान नीचे गिर गया जिससे घर के सदस्यों की नींद खुल गई.
शिकायतकर्ता कृष्ण देव निवासी दगड़ी ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर रात को जब वह अपने घर में बच्चों के साथ सो रहा था तो उसे घर के दूसरे कमरों में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. जब उसने अपने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो बाहर से कमरा बंद था. उसने अपने बच्चों को आवाज लगाई तो दूसरे कमरे में सोए बच्चे भी उठ गए. बच्चों ने भी कमरा खोलना चाहा, लेकिन कमरा बाहर से बंद था.
कृष्ण देव ने शक होने पर शोर मचाया जिससे आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए. लोगों ने बंद दरवाजों को खोला लेकिन तब तक चोर मौके से फरार हो गए थे. शातिरों की इस तरकीब से सब हैरान हैं. ये वारदात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. रविवार को कृष्ण देव ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. नादौन थाना के प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने कहा कि पुलिस टीम को सूचना मिलते ही मौके पर भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है.

undefined

हमीरपुर: जिले में चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ताजा मामला नादौन थाना के तहत दगड़ी गांव में सामने आया है. जहां शातिर चोरों ने अजीबोगरीब तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं सके. दरअसल शातिर चोर कमरों में सो रहे घर के सदस्यों को बंधक बनाने के लिए दरवाजे की कुंडियों को दुपट्टे से बंद कर रहे थे, लेकिन इस दौरान जिन कमरों में शातिर थे, वहां कुछ सामान नीचे गिर गया जिससे घर के सदस्यों की नींद खुल गई.
शिकायतकर्ता कृष्ण देव निवासी दगड़ी ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर रात को जब वह अपने घर में बच्चों के साथ सो रहा था तो उसे घर के दूसरे कमरों में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. जब उसने अपने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो बाहर से कमरा बंद था. उसने अपने बच्चों को आवाज लगाई तो दूसरे कमरे में सोए बच्चे भी उठ गए. बच्चों ने भी कमरा खोलना चाहा, लेकिन कमरा बाहर से बंद था.
कृष्ण देव ने शक होने पर शोर मचाया जिससे आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए. लोगों ने बंद दरवाजों को खोला लेकिन तब तक चोर मौके से फरार हो गए थे. शातिरों की इस तरकीब से सब हैरान हैं. ये वारदात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. रविवार को कृष्ण देव ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. नादौन थाना के प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने कहा कि पुलिस टीम को सूचना मिलते ही मौके पर भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है.

undefined
Intro:दुपट्टे से दरवाजों को बंद कर मालिकों को बंधक बना आधी रात किया चोरी का प्रयास, फिर हुआ ये
हमीरपुर.
जिले के नादौन थाना के तहत दगड़ी गांव में शनिवार आधी रात अज्ञात शातिरों ने बेहद है अजीबोगरीब तरीके से चोरी को अंजाम देने का प्रयास किया लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। हुआ कुछ यूं कि जब अज्ञात शातिरों ने कमरों में सो रहे घर के सदस्य को बंधक बनाने के लिये लिए दरवाजे की कुंडियों को दुपटे से बंद कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन जिन कमरों में शातिरों ने चोरी का प्रयास किया उसमे जरा सा सामान गिरने से कमरे में बंद घर के सदस्यों की नींद खुल गयी। मामले में पुलिस ने रपट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।




Body:पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण देव पुत्र सुखराम निवासी दगड़ी ने कहा है कि शनिवार आधी रात को जब वह अपने घर में बच्चों के साथ सो रहा था तो उसे घर के अन्य कमरों में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। जब उसने अपने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो बाहर से कमरा बंद था। उसने अपने बच्चों को आवाज लगाई तो दूसरे कमरे में सोए बच्चे भी उठ गए। बच्चों ने भी कमरा खोलना चाहा लेकिन कमरा बाहर से बंद था। कृष्ण ने शक होने पर शोर मचाया। जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने बंद दरवाजों को खोला। लेकिन तब तक चोर मौके से फरार हो गए थे । शातिरों की इस तरकीब से सब हैरान हैं। यह वारदात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। रविवार को कृष्ण ने इसकी शिकायत पुलिस को सौंपी।


Conclusion:नादौन थाना के प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने कहा कि पुलिस टीम को सूचना मिलते ही मौके पर भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.