हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में सदर पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर 2 शातिर दिनदहाड़े एक दुकान से 30 हजार रुपये की कीमत के 2 मोबाइल हाथ साफ कर गए. मामले में दुकानदार ने ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. इसके साथ ही दुकान के आसपास की सीसीटीवी भी पुलिस को मुहैया करवाई है, लेकिन देर शाम तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके.
ऐसे हुई चोरी
नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 में पुलिस थाने के समीप वर्मा मोबाइल शॉप है. दुकान के मालिक सुभाष वर्मा ने बताया कि सोमवार को मास्क पहने एक लड़का उनकी दुकान पर आया. आरोपी युवक ने बताया कि आज उनके माता-पिता की शादी की वर्षगांठ है. इसलिए माता-पिता को अलग-अलग 2 मोबाइल फोन गिफ्ट करना चाहता है.
युवक के कहने पर दुकानदार ने उसे मोबाइल फोन दिखाए, जिसमें से 30 हजार रुपये की कीमत वाले 2 मोबाइल फोन युवक ने पसंद कर लिए, लेकिन पसंद करने के बाद वह युवक यह कहकर दुकान के भीतर ही बैठा रहा कि उसके पिता एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं और शीघ्र ही दुकान पर आएंगे. कुछ देर के बाद युवक ने दुकानदार से पीने के लिए पानी की मांग की.
दुकानदार जैसे ही पानी के लिए मुड़ा आरोपी युवक ने 2 मोबाइल फोन काउंटर से उठाए और सड़क पर पहले से खड़ी स्कूटी की ओर भाग गया. स्कूटी पर पहले की एक युवक बैठा हुआ था. दोनों युवक मौके से फरार हो गए.
मामले की गहनता से की जा रही है छानबीन
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से SOP जारी