हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज (Hamirpur Medical College) एवं अस्पताल के वार्डों में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल के स्त्री रोग वार्ड से 3 महिलाओं के मोबाइल, 700 सौ रुपये नगदी, चप्पलें आदि चोरी हो गए. रात के समय इन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा. चोरों ने सोए हुए मरीजों व तीमारदारों के पास से मोबाइल व नगदी पर हाथ साफ किया.
सुबह जागे तो पता चला: सुबह उठकर जब मरीजों व तीमारदारों ने अपने मोबाइल व रुपए अपने पास नहीं पाए तो तलाश की. मोबाइल स्विच ऑफ हो गए.वहीं पूरे अस्पताल में चोरी की खबर फैल गई. इस पर पीडि़तों ने अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा कर्मचारियों से चोरी की शिकायत की. इस दौरान सुरक्षा कर्मचारियों ने अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली.
जिम्मेदार बोले-कर रहे छानबीन: बता दें कि पूर्व में भी अस्पताल के वार्डों में चोरियां हुई हैं. करीब 5 माह पूर्व भी गायनी वार्ड से महिलाओं के गहनों व नगदी पर हाथ साफ किए गए थे. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के रैंप निर्माण के समय वहां पड़े लोहे के एंगल भी चोरों ने चोरी कर लिए थे. पीडि़ता आशा देवी का कहना है कि उनकी बेटी अस्पताल में दाखिल है. रात ढाई बजे तक उनका फोन उनके पास था. इसके बाद उन्हें नींद पड़ गई और उनका मोबाइल व पर्स से रुपए गायब हो गए. वहीं ,नीलम कुमारी का कहना है कि मोबाइल और उसके कवर में मौजूद 100 रुपये चोरी हो गए. लक्ष्मी का मोबाइल भी रात ढाई बजे के बाद ही चोरी हुआ. इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक रमेश चौहान ने कहा कि चोरी की सूचना मिली है. सुरक्षा कर्मचारी छानबीन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Rave Party In Jispa: लाहौल के जिस्पा में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने मारा छापा, नशीले पदार्थों के साथ 2 गिरफ्तार