ETV Bharat / state

PNB लंबलू शाखा में दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास, लॉकर नहीं टूटा तो आग के हवाले किया बैंक - himachal news in hindi

जिला हमीरपुर के लंबलू स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा कार्यालय में शनिवार देर रात सेंधमारी हुई है. शातिरों ने बैंक शाखा कार्यालय की दीवार तोड़कर भीतर प्रवेश किया, लेकिन बैंक शाखा के भीतर नगदी हाथ नहीं लगी. शातिर बैंक के लॉकर को तोड़ने में भी सफल नहीं हो पाए. ऐसे में शातिरों ने बैंक शाखा से बाहर निकलते समय भीतर रखे रिकॉर्ड को आग के हवाले कर दिया. (Lambloo Punjab National Bank Branch) (burglary at pnb lambloo) (theft attempt in pnb branch lambloo)

burglary at pnb lambloo
PNB लंबलू शाखा में दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 12:51 PM IST

हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर के तहत लंबलू पंजाब नेशनल बैंक शाखा में शनिवार देर रात कार्यालय दीवार तोड़कर चोरी की वारदात का प्रयास किया गया है . बताया जा रहा है कि चोरी करने के इरादे से बैंक में सेंधमारी कर घुसे शातिर नगदी की सेफ़ को नहीं तोड़ पाए, लेकिन यहां पर आग लगाकर दस्तावेजों को जला दिया. दीवार को तोड़कर एक बड़ा छेद बैंक के भवन में किया गया. बताया जा रहा है कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह वारदात रिकॉर्ड हो गई है. हालांकि अभी तक यह वीडियो सार्वजनिक नहीं किया गया है. आगजनी की घटना में 150 के लगभग महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई हैं.

burglary at pnb lambloo
चोरों द्वारा तोड़ी गई बैंक की दीवार.

जानकारी के मुताबिक चोर रात लगभग 3:00 बजे दीवार तोड़कर बैंक के अंदर घुस गए. बैंक में बिखरे सामान को देखकर यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शातिर चोरों ने अंदर घुसने के बाद हर तरफ पैसों की तलाश शुरू की, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा. जिसके बाद चोरों ने बैंक के लॉकर को भी तोड़ने का प्रयास किया. चोरों के बैंक में घुसते ही अलार्म सिस्टम से अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज चला गया. बैंक अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज पहुंचते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. यहां आकर देखा तो बैंक के गेट के अंदर से धुआं निकल रहा था. बाद में दमकल विभाग को सूचित किया गया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है.

burglary at pnb lambloo
चोरी द्वारा जलाए गए बैंक के दस्तावेज.

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया और पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. Punjab National Bank में सेंध लगाकर घुसे इन चोरों का पता लगाने के लिए अब CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में चोरी के प्रयास की यह सारी वारदात रिकॉर्ड हो गई है. CCTV में रिकॉर्ड हुई यह वारदात पुलिस छानबीन में महत्वपूर्ण होगी.

burglary at pnb lambloo
PNB लंबलू शाखा में दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास

वहीं, सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है उन्होंने बताया कि बैंक में कितना नुकसान हुआ है यह विश्वास से नहीं कहा जा सकता है. हालांकि नगदी की चोरी करने में चोर असफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें- Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर के तहत लंबलू पंजाब नेशनल बैंक शाखा में शनिवार देर रात कार्यालय दीवार तोड़कर चोरी की वारदात का प्रयास किया गया है . बताया जा रहा है कि चोरी करने के इरादे से बैंक में सेंधमारी कर घुसे शातिर नगदी की सेफ़ को नहीं तोड़ पाए, लेकिन यहां पर आग लगाकर दस्तावेजों को जला दिया. दीवार को तोड़कर एक बड़ा छेद बैंक के भवन में किया गया. बताया जा रहा है कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह वारदात रिकॉर्ड हो गई है. हालांकि अभी तक यह वीडियो सार्वजनिक नहीं किया गया है. आगजनी की घटना में 150 के लगभग महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई हैं.

burglary at pnb lambloo
चोरों द्वारा तोड़ी गई बैंक की दीवार.

जानकारी के मुताबिक चोर रात लगभग 3:00 बजे दीवार तोड़कर बैंक के अंदर घुस गए. बैंक में बिखरे सामान को देखकर यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शातिर चोरों ने अंदर घुसने के बाद हर तरफ पैसों की तलाश शुरू की, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा. जिसके बाद चोरों ने बैंक के लॉकर को भी तोड़ने का प्रयास किया. चोरों के बैंक में घुसते ही अलार्म सिस्टम से अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज चला गया. बैंक अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज पहुंचते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. यहां आकर देखा तो बैंक के गेट के अंदर से धुआं निकल रहा था. बाद में दमकल विभाग को सूचित किया गया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है.

burglary at pnb lambloo
चोरी द्वारा जलाए गए बैंक के दस्तावेज.

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया और पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. Punjab National Bank में सेंध लगाकर घुसे इन चोरों का पता लगाने के लिए अब CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में चोरी के प्रयास की यह सारी वारदात रिकॉर्ड हो गई है. CCTV में रिकॉर्ड हुई यह वारदात पुलिस छानबीन में महत्वपूर्ण होगी.

burglary at pnb lambloo
PNB लंबलू शाखा में दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास

वहीं, सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है उन्होंने बताया कि बैंक में कितना नुकसान हुआ है यह विश्वास से नहीं कहा जा सकता है. हालांकि नगदी की चोरी करने में चोर असफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें- Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.