सुजानपुर: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. कर्फ्यू के कारण मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुश्किल की इस घड़ी में पुलिस 'देवदूत' बनकर सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में टोनी देवी क्षेत्र के दूरदराज रोपड़ी गांव में गंभीर बीमार को चंडीगढ़ से भेजी गई दवाइयां पुलिस ने हमीरपुर के डाकघर से बीमार तक पहुंचाई. एसएचओ सुभाष शास्त्री ने बताया टोनी देवी क्षेत्र के रोपड़ी गांव का सुग्रीव कुमार चंडीगढ़ में रहता है. मां किसी रोग से पीड़ित है और गांव में रहती है. जिसके लिए लगातार दवाइयों की आवश्यकता होती है.
दवाई के समाप्त होने पर परिजनों ने इसकी सूचना सुग्रीव को दी. देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते सुग्रीव कुमार को दवाई भेजने में मुश्किल हो रही थी . उसने डाक से दवाई हमीरपुर पहुंचाई और इसकी सूचना सुजानपुर पुलिस को दी. हेड कांस्टेबल नवीन कुमार को यह ड्यूटी दी गई. दवाईंयां घर तक पहुंचाई गई. सभी ने बाद में पुलिस प्रशासन का आभार जताया
वर्दी वाले 'देवदूत'
वर्दी वाले 'देवदूत' कोरोना संकट के इस दौर में बीमारों को दवाइयां उपलब्ध कराकर नायक की भूमिका में दिख रहे हैं. हाल ही में सिरमौर के कुलाह गांव में 58 साल के रामभज को दिल की बीमारी की दवाइयां लॉकडाउन में नहीं मिली तो 160 किलोमीटर का सफर करके पुलिस जवान ने घर जाकर पहुंचाई थी. लॉकडाउन में इस तरह के मामले सामने आने के बाद लगातार प्रशासन इस तरह से आवश्यक चीजों की पूर्ती घर पर जाकर कर रहा है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव एक नया मामला, प्रदेश 17 हुई संक्रमितों की संख्या