ETV Bharat / state

नादौन: व्यक्ति पर ऐतिहासिक बावड़ियों का रास्ता रोकने का आरोप, JCB के सामने लेटा पार्षद का पति - नादौन न्यूज

हमीरपुर के नादौन क्षेत्र के बुधवार देर शाम शहर के वार्ड एक में हंगामा हो गया. स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति पर यहां स्थित ऐतिहासिक बावड़ियों का रास्ता रोकने का आरोप लगाया. सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष, शहरी भाजपा इकाई अध्यक्ष और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए.

blocking the way to stepwell
व्यक्ति पर ऐतिहासिक बावड़ियों का रास्ता रोकने का आरोप
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 9:57 PM IST

नादौन: जिला हमीरपुर के नादौन क्षेत्र के बुधवार देर शाम शहर के वार्ड एक में हंगामा हो गया. स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति पर यहां स्थित ऐतिहासिक बावडियों का रास्ता रोकने का आरोप लगाया. सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल, शहरी भाजपा इकाई अध्यक्ष राजकुमार सौंधी व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए.

हालात इतने चरम पर पहुंच गए कि मौका पर कार्य कर रही एक जेसीबी मशीन को रोकने के लिए वार्ड एक की पार्षद सुमन कुमारी के पति सुरेंद्र कुमार मशीन के टायर के नीचे ही लेट गए. जिन्हें मुश्किल से लोगों ने वहां से हटाया.

पेयजल योजना भी मौजूद

बता दें कि यहां स्थित बावड़ियों से पूरे शहर को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है और यहां विभाग की पेयजल योजना स्थित है. इसी स्थल के साथ लगती है भूमि एक व्यक्ति द्वारा खरीदी गई है, जो वहां पर कब्जा करना चाहता है, लेकिन शहर से बावड़ी होते हुए एक रास्ता व्यास नदी किनारे संपर्क मार्ग से मिलता है.

जमीन के मालिक द्वारा अपनी भूमि को समतल करने के बाद ही यह रास्ता बना है. वहां से कुछ समय से वाहनों की आवाजाही भी हो रही है, लेकिन बुधवार शाम को इस रास्ते को ऊंचा कर देने से इसका संपर्क सड़क से टूट गया जिसे लेकर विवाद हुआ.

जमीन की पैमाइश के बाद लिया जाना है निर्णय

हालांकि स्थानीय लोगों का तर्क था कि इस स्थल बारे तहसीलदार नादौन की ओर से भी आम लोगों के हक पर सहमति जताई गई है. अंत में तय हुआ कि जमीन की पैमाइश करवाकर उचित निर्णय लिया जाएगा.

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल ने बताया कि इस ऐतिहासिक धरोहर के रास्ते को किसी भी सूरत में बंद नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत और साथ लगती भूमि के मालिक के बीच तय हुआ है कि राजस्व विभाग के सहयोग से सहमति बनाई जाएगी. वहीं, जमीन मालिक का कहना है कि वह पूरी तरह सहयोग के लिए तैयार हैं ताकि आम लोगों को कोई परेशानी ना हो. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक स्थल है, जिसके वास्तविक स्वरूप के साथ कोई छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं कि जाएगी.

पढ़ें: ऊना: 22 साल की युवती का शव बरामद, मंदिर के सेवादार ने की थी हत्या

नादौन: जिला हमीरपुर के नादौन क्षेत्र के बुधवार देर शाम शहर के वार्ड एक में हंगामा हो गया. स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति पर यहां स्थित ऐतिहासिक बावडियों का रास्ता रोकने का आरोप लगाया. सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल, शहरी भाजपा इकाई अध्यक्ष राजकुमार सौंधी व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए.

हालात इतने चरम पर पहुंच गए कि मौका पर कार्य कर रही एक जेसीबी मशीन को रोकने के लिए वार्ड एक की पार्षद सुमन कुमारी के पति सुरेंद्र कुमार मशीन के टायर के नीचे ही लेट गए. जिन्हें मुश्किल से लोगों ने वहां से हटाया.

पेयजल योजना भी मौजूद

बता दें कि यहां स्थित बावड़ियों से पूरे शहर को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है और यहां विभाग की पेयजल योजना स्थित है. इसी स्थल के साथ लगती है भूमि एक व्यक्ति द्वारा खरीदी गई है, जो वहां पर कब्जा करना चाहता है, लेकिन शहर से बावड़ी होते हुए एक रास्ता व्यास नदी किनारे संपर्क मार्ग से मिलता है.

जमीन के मालिक द्वारा अपनी भूमि को समतल करने के बाद ही यह रास्ता बना है. वहां से कुछ समय से वाहनों की आवाजाही भी हो रही है, लेकिन बुधवार शाम को इस रास्ते को ऊंचा कर देने से इसका संपर्क सड़क से टूट गया जिसे लेकर विवाद हुआ.

जमीन की पैमाइश के बाद लिया जाना है निर्णय

हालांकि स्थानीय लोगों का तर्क था कि इस स्थल बारे तहसीलदार नादौन की ओर से भी आम लोगों के हक पर सहमति जताई गई है. अंत में तय हुआ कि जमीन की पैमाइश करवाकर उचित निर्णय लिया जाएगा.

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल ने बताया कि इस ऐतिहासिक धरोहर के रास्ते को किसी भी सूरत में बंद नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत और साथ लगती भूमि के मालिक के बीच तय हुआ है कि राजस्व विभाग के सहयोग से सहमति बनाई जाएगी. वहीं, जमीन मालिक का कहना है कि वह पूरी तरह सहयोग के लिए तैयार हैं ताकि आम लोगों को कोई परेशानी ना हो. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक स्थल है, जिसके वास्तविक स्वरूप के साथ कोई छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं कि जाएगी.

पढ़ें: ऊना: 22 साल की युवती का शव बरामद, मंदिर के सेवादार ने की थी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.