हमीरपुरः दी बल्यूट कृषि सहकारी सभा में करीब 3 करोड़ के घोटाले का मामला सामने आया था. 3 वर्ष के बाद भी आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने पर लोगों में इसके खिलाफ भारी आक्रोश है. नाराज उपभोक्ता इस बारे में उपायुक्त हमीरपुर और सहायक पंजीयक हमीरपुर के कार्यालय पहुंचे.
शिकायत के बावजूद भी समस्या का नहीं किया समाधान
पीडि़त उपभोक्ता रेखा शर्मा ने बताया कि दी बल्यूट कृषि सहकारी सभा में करीब 700 खाताधारकों की पूंजी जमा है. बार-बार शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. वर्ष 2011-12 और वर्ष 2012-13 के स्पेशल ऑडिट के दौरान 1.45 करोड़ रुपये का गबन सामने आया था. इसके साथ ही 186 खाताधारकों के नाम पर 1.82 करोड़ रुपये का फर्जी लोन का मामला भी सामने आया था. करीब 3 करोड़ रुपये का घपला इस सोसायटी में बताया जा रहा है.
सुसाइड नोट छोड़कर फरार हुआ था सचिव
घोटाला उजागर होने के बाद सभा का सचिव 24 अप्रैल 2017 को सोसाइटी के कार्यालय में एक सुसाइड नोट छोड़कर अपनी पत्नी व बच्चों समेत फरार हो गया था. पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार किया था, लेकिन वर्तमान में मुख्य आरोपी कोर्ट से जमानत पर रिहा चल रहा है.
मामले में शीघ्र कार्रवाई की उठाई मांग
वहीं, कई उपभोक्ताओं की इस घोटाले के बाद मौत भी हो चुकी है. इस मामले की जांच के लिए प्रशासक की नियुक्ति की गई थी, लेकिन प्रशासक इस सोसायटी में नहीं आता, जिस कारण उपभोक्ताओं को अपनी जमापूंजी के बार में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो रही. उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक ने भी ऋण की अदायगी न होने पर सोसायटी भवन के एक हिस्से को सील कर दिया है. उपभोक्ताओं ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः- कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति एचके चौधरी की ईटीवी भारत से खास बातचीत
ये भी पढ़ेंः- हिंदू जागरण मंच कुल्लू ने SDM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांग