ETV Bharat / state

यहां बंदरों के बाद चमगादड़ों के आतंक से लोग परेशान, घरों से निकलना हुआ बंद - चमगादड़ का आतंक

सुजानपुर में चमगादड़ों ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है. पूरा दिन चमगादड़ों के शोर-शराबे से मोहल्ले के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लोगों ने प्रशासन से उन्हें समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

terror of bats
terror of bats
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 12:33 PM IST

सुजानपुर: बंदरों के बाद सुजानपुर में अब चमगादड़ लोगों को सता रही हैं. आलम यह है कि पूरा दिन इनकी चीख शोर-शराबे से शहर की जनता परेशान हो गई है और जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार से राहत की गुहार लगाई है.

शहरवासियों ने आग्रह करते हुए कहा कि जल्द इन चमगादड़ओं से हमारी रक्षा नहीं की गई तो यहां कोई अप्रिय घटना हो सकती है. इसके साथ-साथ कोविड-19 वैश्विक महामारी शहर में एक बार फिर से पांव पसारना शुरू कर देगी. लोगों का कहना है कि सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर-8 में इतने लोग नहीं रहते जितने आजकल चमगादड़ों ने रहना शुरू कर दिया है.

वीडियो

पेड़ों पर उल्टे लटके हजारों की संख्या में ये चमगादड़ रात-दिन लोगों को परेशान कर रहे हैं. पूरा दिन शोर-शराबे से मोहल्ले के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है और स्थानीय लोगों ने अब हार मानते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार से राहत की गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि वर्तमान में स्थिति यह है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है. घर के आंगन में काम करना भी मुश्किल हो गया है.

घर की छतों पर घूमना, कपड़े सूखने डालना तमाम रोजमर्रा के काम इन की वजह से प्रभावित हो रहे हैं. मुख्य गली में आवाजाही नहीं कर सकते. इसके साथ-साथ जब इन चमगादड़ों में किसी की मौत हो जाती है तो वह लोगों के घरों आंगन में आकर गिरते हैं और जिस से बदबू आती है और महामारी फैलने का डर बना रहता है. हजारों की संख्या में उल्टे लटके यह चमगादड़ लोगों को परेशान कर रहे हैं लेकिन इस भयंकर समस्या पर ना तो जिला प्रशासन गौर कर रहा है और ना ही राज्य सरकार राहत दिलवा रही है.

लोगों ने कहा कि जल्द उनकी यह समस्या का हल हो ताकि लोग राहत की सांस ले सके. वर्तमान में पढ़ाई करने वाले छात्र परेशान हैं, पूरा दिन शोर शराबा है. घर में बूढ़े बुजुर्ग लोग आराम नहीं कर पा रहे. वहीं, लोगों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से राहत की गुहार लगाते हुए और इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा मिले की मांग की है.
ये भी पढ़ें - अब हिमाचल के युवा भी सीखेंगे मेलेशिया का सेपक टाकरा खेल

सुजानपुर: बंदरों के बाद सुजानपुर में अब चमगादड़ लोगों को सता रही हैं. आलम यह है कि पूरा दिन इनकी चीख शोर-शराबे से शहर की जनता परेशान हो गई है और जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार से राहत की गुहार लगाई है.

शहरवासियों ने आग्रह करते हुए कहा कि जल्द इन चमगादड़ओं से हमारी रक्षा नहीं की गई तो यहां कोई अप्रिय घटना हो सकती है. इसके साथ-साथ कोविड-19 वैश्विक महामारी शहर में एक बार फिर से पांव पसारना शुरू कर देगी. लोगों का कहना है कि सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर-8 में इतने लोग नहीं रहते जितने आजकल चमगादड़ों ने रहना शुरू कर दिया है.

वीडियो

पेड़ों पर उल्टे लटके हजारों की संख्या में ये चमगादड़ रात-दिन लोगों को परेशान कर रहे हैं. पूरा दिन शोर-शराबे से मोहल्ले के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है और स्थानीय लोगों ने अब हार मानते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार से राहत की गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि वर्तमान में स्थिति यह है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है. घर के आंगन में काम करना भी मुश्किल हो गया है.

घर की छतों पर घूमना, कपड़े सूखने डालना तमाम रोजमर्रा के काम इन की वजह से प्रभावित हो रहे हैं. मुख्य गली में आवाजाही नहीं कर सकते. इसके साथ-साथ जब इन चमगादड़ों में किसी की मौत हो जाती है तो वह लोगों के घरों आंगन में आकर गिरते हैं और जिस से बदबू आती है और महामारी फैलने का डर बना रहता है. हजारों की संख्या में उल्टे लटके यह चमगादड़ लोगों को परेशान कर रहे हैं लेकिन इस भयंकर समस्या पर ना तो जिला प्रशासन गौर कर रहा है और ना ही राज्य सरकार राहत दिलवा रही है.

लोगों ने कहा कि जल्द उनकी यह समस्या का हल हो ताकि लोग राहत की सांस ले सके. वर्तमान में पढ़ाई करने वाले छात्र परेशान हैं, पूरा दिन शोर शराबा है. घर में बूढ़े बुजुर्ग लोग आराम नहीं कर पा रहे. वहीं, लोगों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से राहत की गुहार लगाते हुए और इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा मिले की मांग की है.
ये भी पढ़ें - अब हिमाचल के युवा भी सीखेंगे मेलेशिया का सेपक टाकरा खेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.