ETV Bharat / state

बड़सर की करोड़ों की पेयजल योजना का टेंडर रद्द, ब्यास के विभाग सतलुज से उठेगा पानी, लागत 50 करोड़ होगी कम - Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri in Hamirpur

नादौन के बहाने सरकार ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र की 200 करोड़ की पेयजल परियोजना का पोस्टमार्टम कर दिया है. हमीरपुर दौरे के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस पेयजल योजना के टेंडर रद्द करने का ऐलान किया. दरअसल डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री नादौन के दायरे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों के साथ मंत्रणा के बाद बड़सर की इस बड़ी पेयजल योजना का टेंडर रद्द करने का निर्णय लिया गया.

Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri in Hamirpur
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 3:11 PM IST

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री.

हमीरपुर: नादौन के बहाने सरकार ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र की 200 करोड़ की पेयजल परियोजना का पोस्टमार्टम कर दिया है. पूर्व भाजपा सरकार में प्रस्तावित इस पेयजल योजना का टेंडर विभाग ने रद्द कर योजना का सोर्स भी बदल दिया है. इतना ही नहीं इस पेयजल योजना के 50 किलोमीटर के लंबी स्पेन को कम कर दिया गया है. जिससे पाइप लाइन बिछाने का करोड़ों का खर्च भी कम किए जाने का तर्क दिया है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के यह आदेश बड़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल इससे पेयजल योजना से बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों के हजारों लोगों की प्यास बुझाएगी.

एनडीबी न्यू डेवलपमेंट बैंक की फंडिंग से बनाई जा रही इस पेयजल योजना का टेंडर अब 200 नहीं बल्कि 131 करोड़ का होगा. दरअसल न्यू डेवलपमेंट बैंक की तरफ से इस परियोजना के लिए 131 करोड की फंडिंग दी जा रही है, जबकि पूर्व भाजपा सरकार में इस योजना के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया था. हमीरपुर दौरे के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस पेयजल योजना के टेंडर रद्द करने का ऐलान किया. दरअसल डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री नादौन के दायरे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों के साथ मंत्रणा के बाद बड़सर की इस बड़ी पेयजल योजना का टेंडर रद्द करने का निर्णय लिया गया.

अधिकारी खुद मान रहे महज सोर्स बदलने से 50 करोड़ की बचत

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व के भाजपा सरकार में 200 करोड़ का टेंडर किया गया था, लेकिन अब अधिकारी खुद मान रहे हैं कि पेयजल योजना का मुख्य सोर्स बदलने से ही 50 करोड़ की बचत होगी और 50 किलोमीटर के लंबे स्पेन को कम कर पाइप लाइन बिछाने का खर्च भी कम होगा. उन्होंने कहा कि न्यू डेवलपमेंट बैंक की तरफ से फंडिंग दी जा रही है उसके तहत ही पेयजल योजना का निर्माण होगा.

31 मार्च तक नादौन की सिंचाई योजना बनकर होगी तैयार

पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की चर्चा करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन क्षेत्र के लिए लगभग 156 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना का कार्य 31 मार्च से पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला हमीरपुर की पेयजल योजनाओं के लिए 71 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें से लगभग आधी राशि खर्च की जा चुकी है. मिशन के अंतर्गत शेष सभी कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में माफियाओं के हौसले बुलंद: डिप्टी CM के जाते ही खनन फिर शुरू, पुलिस ने ड्रोन से काटे चालान

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री.

हमीरपुर: नादौन के बहाने सरकार ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र की 200 करोड़ की पेयजल परियोजना का पोस्टमार्टम कर दिया है. पूर्व भाजपा सरकार में प्रस्तावित इस पेयजल योजना का टेंडर विभाग ने रद्द कर योजना का सोर्स भी बदल दिया है. इतना ही नहीं इस पेयजल योजना के 50 किलोमीटर के लंबी स्पेन को कम कर दिया गया है. जिससे पाइप लाइन बिछाने का करोड़ों का खर्च भी कम किए जाने का तर्क दिया है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के यह आदेश बड़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल इससे पेयजल योजना से बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों के हजारों लोगों की प्यास बुझाएगी.

एनडीबी न्यू डेवलपमेंट बैंक की फंडिंग से बनाई जा रही इस पेयजल योजना का टेंडर अब 200 नहीं बल्कि 131 करोड़ का होगा. दरअसल न्यू डेवलपमेंट बैंक की तरफ से इस परियोजना के लिए 131 करोड की फंडिंग दी जा रही है, जबकि पूर्व भाजपा सरकार में इस योजना के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया था. हमीरपुर दौरे के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस पेयजल योजना के टेंडर रद्द करने का ऐलान किया. दरअसल डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री नादौन के दायरे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों के साथ मंत्रणा के बाद बड़सर की इस बड़ी पेयजल योजना का टेंडर रद्द करने का निर्णय लिया गया.

अधिकारी खुद मान रहे महज सोर्स बदलने से 50 करोड़ की बचत

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व के भाजपा सरकार में 200 करोड़ का टेंडर किया गया था, लेकिन अब अधिकारी खुद मान रहे हैं कि पेयजल योजना का मुख्य सोर्स बदलने से ही 50 करोड़ की बचत होगी और 50 किलोमीटर के लंबे स्पेन को कम कर पाइप लाइन बिछाने का खर्च भी कम होगा. उन्होंने कहा कि न्यू डेवलपमेंट बैंक की तरफ से फंडिंग दी जा रही है उसके तहत ही पेयजल योजना का निर्माण होगा.

31 मार्च तक नादौन की सिंचाई योजना बनकर होगी तैयार

पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की चर्चा करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन क्षेत्र के लिए लगभग 156 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना का कार्य 31 मार्च से पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला हमीरपुर की पेयजल योजनाओं के लिए 71 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें से लगभग आधी राशि खर्च की जा चुकी है. मिशन के अंतर्गत शेष सभी कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में माफियाओं के हौसले बुलंद: डिप्टी CM के जाते ही खनन फिर शुरू, पुलिस ने ड्रोन से काटे चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.