सुजानपुर: कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में सभी मंदिरों के कपाट को बंद कर दिया गया है. इतिहास में पहली बार हुआ है जब चैत्र मास के दौरान प्रदेश के सभी मंदिरों के कपाट बंद हुए हैं.
चैत्र मास मेला के दौरान दूसरे राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी है. मंदिर के बाहर से ही श्रद्धालुओं को बिना बाबा जी के दर्शन के ही लौटना पड़ रहा है. ऐसे में श्रद्धालु मायूस दिख रहे हैं.
कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के चलते प्रदेश सरकार ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है. कुछ श्रद्धालुओं ने सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने के लिए इस तरह के कदम उठाना आवश्यक था.