ETV Bharat / state

राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता: मोहाली पहुंची हिमाचल की सीनियर महिला और पुरुष टीम - पंजाब विश्वविद्यालय राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता 2021

शुक्रवार से दो दिवसीय 29वीं राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता का मोहाली में शुभारंभ होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला और पुरुष टीम भाग लेने के लिए 42 खिलाड़ियों के साथ मोहाली पहुंच गई है.

Himachal Wushu Team 2021
हिमाचल वुशू टीम 2021
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 1:28 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: 29वीं राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की महिला और पुरुष पंजाब के मोहाली में वीरवार को पहुंच गई है. 26 फरवरी यानी शुक्रवार से दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. इस राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 42 खिलाड़ी, टीम कोच, एक राज्य ऑब्जर्वर व एक कन्वीनर भेजे गए हैं.

हिमाचल प्रदेश वुशु खेल संघ के महासचिव पीएन आजाद ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय की ओर से मोहाली में 29वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता करवाई जा रही है. मंडी जिला के कंसा चौक में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में से 42 खिलाडि़यों का चयन राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के लिये किया गया है.

तालू स्पर्धा में ये दिखाएंगे दम

तालू स्पर्धा में महिला वर्ग में रेणुका, कशिश, शिवानी, शीला, दया देवी, काजल, ज्योति देवी, अति देवी, प्रियंका, अति देवी, अनूपमा, ज्योति का चयन किया गया है. पुरूष वर्ग की टीम में नीरज भारद्वाज, राजेंद्र कुमार, अभिषेक चौहान, संजय कुमार, अजय कुमार, सुरेश सिंह, राकेश, अमित कुमार, प्रशान्त मिन्हास, प्रकाश चंद व सौरभ को टीम में शामिल किया गया है.

पढ़ें: कोरोना काल में बिना किताब गुजरा पिछला साल, अब पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने को मजबूर नौनिहाल

सांसू (सांड़ा) स्पर्धा में ये दिखाएगें दम

सांसू स्पर्धा में महिला वर्ग में 45 किलोग्राम भार से लेकर 75 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में सात खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें संध्या देवी, प्रियंका, अमृत कौर, कोमल, रणवीर कौर, शैफाली रणौत, सुनैना शर्मा को शामिल किया गया है.

पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी 48 किलोग्राम भार से लेकर 90 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इसमें राहुल, रजनीश चौधरी, लक्की, अभिशेक, राकेश, भीम सिंह, देवेंद्र सिंह, मनीश कुमार, विशाल व मुरारी लाल का शामिल किया गया है. वहीं, खेम सिंह, निर्मल, लता देवी, देवेंद्र को टीम का मैनेजर और दुर्गादत्त अनंत राम भूप चंद ऑफीसियल, मनी राम चौहान राज्य ऑब्जर्वर, कन्वीनर पंचायत राज विभाग हेमराज होंगे.

ये भी पढ़ें: निजी विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति का मामला, 7 यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी करेगा नियामक आयोग

भोरंज/हमीरपुर: 29वीं राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की महिला और पुरुष पंजाब के मोहाली में वीरवार को पहुंच गई है. 26 फरवरी यानी शुक्रवार से दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. इस राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 42 खिलाड़ी, टीम कोच, एक राज्य ऑब्जर्वर व एक कन्वीनर भेजे गए हैं.

हिमाचल प्रदेश वुशु खेल संघ के महासचिव पीएन आजाद ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय की ओर से मोहाली में 29वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता करवाई जा रही है. मंडी जिला के कंसा चौक में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में से 42 खिलाडि़यों का चयन राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के लिये किया गया है.

तालू स्पर्धा में ये दिखाएंगे दम

तालू स्पर्धा में महिला वर्ग में रेणुका, कशिश, शिवानी, शीला, दया देवी, काजल, ज्योति देवी, अति देवी, प्रियंका, अति देवी, अनूपमा, ज्योति का चयन किया गया है. पुरूष वर्ग की टीम में नीरज भारद्वाज, राजेंद्र कुमार, अभिषेक चौहान, संजय कुमार, अजय कुमार, सुरेश सिंह, राकेश, अमित कुमार, प्रशान्त मिन्हास, प्रकाश चंद व सौरभ को टीम में शामिल किया गया है.

पढ़ें: कोरोना काल में बिना किताब गुजरा पिछला साल, अब पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने को मजबूर नौनिहाल

सांसू (सांड़ा) स्पर्धा में ये दिखाएगें दम

सांसू स्पर्धा में महिला वर्ग में 45 किलोग्राम भार से लेकर 75 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में सात खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें संध्या देवी, प्रियंका, अमृत कौर, कोमल, रणवीर कौर, शैफाली रणौत, सुनैना शर्मा को शामिल किया गया है.

पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी 48 किलोग्राम भार से लेकर 90 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इसमें राहुल, रजनीश चौधरी, लक्की, अभिशेक, राकेश, भीम सिंह, देवेंद्र सिंह, मनीश कुमार, विशाल व मुरारी लाल का शामिल किया गया है. वहीं, खेम सिंह, निर्मल, लता देवी, देवेंद्र को टीम का मैनेजर और दुर्गादत्त अनंत राम भूप चंद ऑफीसियल, मनी राम चौहान राज्य ऑब्जर्वर, कन्वीनर पंचायत राज विभाग हेमराज होंगे.

ये भी पढ़ें: निजी विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति का मामला, 7 यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी करेगा नियामक आयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.