भोरंज/हमीरपुर: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के सदस्य जमा एक व दो के छात्रों को जेईई और नीट की परीक्षा के लिए प्रशिक्षण देंगे. नौंवी और दसवीं कक्षा के बच्चों को अंग्रेजी भाषा में बात करने का अभ्यास, साइंस और गणित में अति लघु स्तरीय प्रश्न-उत्तर से परिपक्वव करेंगे. ऐसी पहली बार किसी सरकारी स्कूल में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करने के लिए निर्णय लिया गया है.
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में शिक्षा सत्र 2020-21 में छठी से जमा दो तक 316 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. स्कूल प्रशासन और स्कूल प्रबंधन समिति के निर्णय के अनुसार स्कूल के मेडिकल के बच्चों के लिए नीट और नॉन मेडिकल के बच्चों के लिए जेईई की परीक्षा की कोचिंग के लिए स्थानीय स्कूल के प्रवक्ता स्वयं सिलेबस तैयार करेंगे.
इसके अलावा नौंवी और दसवीं कक्षा के बच्चों को अंग्रेजी में स्पीकिंग कोर्स, गणित और साइंस में अति लघु स्तरीय प्रश्न-उत्तर तैयार करवाए जाएंगे. इसके अलावा नौंवीं व दसवीं कक्षा के बच्चों को अंग्रेजी में स्पीकिंग कोर्स, गणित व साइंस में अति लघु स्तरीय प्रश्न-उत्तर तैयार करवाए जाएंगे. यह कार्यक्रम पूरा साल भर चलता रहेगा.
स्कूल स्टाफ की मदद से होगी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा ने कहा कि स्कूल स्टाफ की मदद से बच्चों को जेईई और नीट की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- हमीरपुर में पार्किंग की नीलामी में हुआ बवाल, आपस में उलझे बोलीदाता