हमीरपुर: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यापकों ने प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र सौंपा है. संघ ने मांग की है कि वर्ष 2004 के कर्मचारियों को ग्रेच्युटी बेनिफिट नहीं मिल रहा है. उन्होंने इसे पंजाब सरकार के आधार पर लागू करने की मांग की.
पाठशालाओं में हाजिरी के लिए लगी बायोमेट्रिक मशीनें महज शोपिस बनी हुई हैं. अध्यापकों ने कहा कि इन मशीनों को या तो हटाया जाए या फिर इन्हें लगाने वाले कर्मचारियों को रेगुलर निगरानी के आदेश दिए जाएं. न्यू पेंशन स्कीम को शीघ्र बंद करके ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए.
संघ ने मांग की है कि जल्द से जल्द इन मांगों को बजट सत्र में पारित किया जाए. अध्यापकों के लिए बनाई जा रही ट्रांसफर पॉलिसी कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात है, इसे बंद किया जाए. कर्मचारियों का वेतनमान पंजाब पैटर्न से हटाकर केंद्र पैटर्न से जोड़ा जाए और इसे शीघ्र लागू किया जाए. संघ ने मांग की है कि शिक्षकों की मांगों को बजट सत्र में जल्द पारित करें.
ये भी पढे़ं: आनी में खाई में गिरी कार, स्कूली बच्चों ने बचाई घायलों की जान