हमीरपुर: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल लंबित पड़ी मांगों को लेकर उपायुक्त हमीरपुर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पैट अध्यापकों को न्यूनतम वेतनमान देने और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से उठाया.
प्रदेश में 3400 प्राथमिक सहायक अध्यापक (पैट) पिछले 16 वर्षों से प्रदेश सरकार की एक पारदर्शी नीति के अंतर्गत जेबीटी के रिक्त पदों पर प्रदेश की अति दुर्गम प्राथमिक पाठशालाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
संघ के जिला प्रधान रजनीश कुमार और महासचिव अशोक कुमार पठानिया ने बताया कि प्रदेश में पूर्व में भी ऐसी नियुक्तियां समय-समय पर होती रही हैं, लेकिन पैट अध्यापकों का नियमितीकरण आज तक संभव नहीं हो पाया है. जबकि, सैकड़ों अध्यापक बिना नियमित हुए ही रिटायर हो रहे हैं.
बता दें कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, पैट अध्यापकों को काफी लंबे समय से अस्थायी से नियमित हुए जेबीटी अध्यापकों की तर्ज पर न्यूनतम वेतनमान देने की मांग सरकार से कर रहा है. पिछले माह से सरकार ने पैट अध्यापकों का वेतनमान 27 हजार रुपये मासिक कर दिया है, जो कि जेबीटी के किसी भी स्केल के अनुरूप नहीं है.
ये भी पढ़े: ETV भारत की मुहिम: राजस्थान के अलवर में जन सहयोग से खोदा गया तालाब