हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ हमीरपुर की एक आवश्यक बैठक बाल स्कूल हमीरपुर में की गई हुई. बैठक जिला प्रधान सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता और महिला मोर्चा प्रधान मीनाक्षी शर्मा की उपस्थिति में आयोजित हुई. बैठक में शारीरिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मस्तराम बडियाल ने मुख्यातिथि के रूप शिरकत की.
इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि माध्यमिक विद्यालयों में बिना शर्त शारीरिक शिक्षकों और कला अध्यापकों व भाषा अध्यापकों के पद अविलंब भरे जाएं. जिससे प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की शिक्षा में गुणवत्ता की पहल को अमलीजामा पहनाया जा सके.
इसके साथ ही हिंदी टीजीटी और संस्कृत टीजीटी पदनाम शीघ्रातिशीघ्र देने की मांग हिमाचल सरकार व शिक्षा विभाग से दोहराई, ताकि प्रदेश में अपनी भाषाओं को बराबर सम्मान मिल सके. जिला प्रधान राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ हमीरपुर सुरेंद्र कुमार ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का डीए की किस्त जारी करने के लिए कर्मचारियों की तरफ से आभार जताया है.
इसके साथ ही बैठक में सर्वसहम्मति से निर्णय लिया गया कि अंतर्जिला स्थानांतरण नीति में विशेष बदलाव करते हुए प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से इस कोटे को पांच प्रतिशत और समय अवधि को पांच वर्ष करने की मांग भी प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के समक्ष रखने पर सहमति प्रकट की गई.
ये भी पढ़ेंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी