हमीरपुर: महिला थाना हमीरपुर में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामना सामने आया है. शुक्रवार देर रात विवाहिता ने मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है.
जानकारी के मुताबिक महिला की दोस्ती सोशल मीडिया पर पंजाब के एक व्यक्ति से हो गई. व्यक्ति अपने आप को तांत्रिक बताता रहा और महिला को बहला फुसला कर दो साल तक बलात्कार करता रहा. इस दौरान आरोपी इलाज करने के बहाने तीन बार महिला के घर भी आया और दुष्कर्म किया.
आरोपी कथित तांत्रिक ने इस दौरान महिला को डरा धमका कर अश्लील बातें भी रिकार्ड कर ली. इसके बाद तंग होकर महिला ने ये बात अपने पति को बताई जिस पर महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया.
जिला एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि देर शाम शुक्रवार महिला थाना में विवाहिता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें - 8 साल से फरार आरोपी को ऊना पुलिस ने पंजाब से दबौचा, जल्द अदालत में किया जाएगा पेश