भोरंज/हमीरपुर: विकास खंड भोरंज की 39 पंचायतों में चुने गए पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों व पंचायत समिति सदस्य ने शपथ ग्रहण कर ली है. उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भोरंज राकेश कुमार ने भोरंज लघु सचिवालय में प्रधान व उपप्रधानों व पंचायत समिति सदस्य को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई है. इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार, पंचायत इंस्पेक्टर बलबीर सिंह और सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, नायब तहसीलदार महेंद्र उपस्थित रहे.
जानकारी के अनुसार भोरंज उपमंडल की 39 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों का 11 बजे व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोपहर दो बजे वीरवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. विकास खंड भोरंज में पहले 33 पंचायतें थी और नए 6 पंचायतों के गठन के साथ 39 पंचायतों में चुनाव हुआ, जिसमें से एक पंचायत में प्रधान का निर्वाचन निर्विरोध हो गया था और शेष पंचायतों में मतदान के द्वारा प्रधानों व उपप्रधानों का चुनाव हुआ है और 21 पंचायत समिति सदस्य का चुनाव हुए है.
शपथ ग्रहण समारोह भोरंज
इन सभी पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों व पंचायत समिति सदस्यों को अब पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई गई. एसडीएम भोरंज राकेश कुमार ने सभी पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों व पंचायत समिति सदस्यों को बधाई दी और कहा कि वह पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ से काम करते हुए पंचायतों के विकास को आगे बढ़ाएं और सरकार व प्रशासन की योजनाओं को जनजागरण तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करें.
एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने बताया कि पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों व पंचायत समिति सदस्यों को पड़ व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और उन्हें उनके कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी गई ताकि वे अपनी पंचायतों का विकास करवा सकें.
पढ़ें: शिमला नगर निगम की मासिक बैठक में हंगामा, टूटू के पार्षद ने किया सदन से वॉकआउट