हमीरपुर: बड़सर के नीजी होटल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक युवक की पहचान राजेश कुमार उम्र 30 साल के रूप में हुई है, जो खुथड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम से युवक होटल में ठहरा हुआ था. काफी समय बाद जब युवक के कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो होटल स्टाफ ने कमरे की खिड़की से युवक के कमरे में झांक कर देखा. युवक को बिस्तर पर अचेत पड़ा देखकर होटल एमडी को सूचित किया गया.
होटल एमडी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. जब युवक की जांच की गई तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मृतक के परिजनों के मुताबिक राजेश घरवालों को बिना बताए चला गया था. इस संबंध में डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.