हमीरपुर: सुजानपुर के विधायक और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सोमवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों ने 1992 में भाजपा को सिर्फ 8 सीट पर समेट कर इतिहास रच दिया था और वहीं इतिहास सब 30 साल बाद फिर से हिमाचल के कर्मचारी दोहराने वाले हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि 1992 में तत्कालीन शांता सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के प्रचंड गुस्से का शिकार हुई थी और इस चुनाव में जयराम सरकार का बोरिया बिस्तर समेट कर कर्मचारी इतिहास दोहराएंगे. ( Sujanpur MLA Rajendra Rana on BJP)
राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों का जमकर उत्पीड़न किया और कर्मचारियों के साथ विश्वासघात भी किया गया. उन्होंने कहा प्रदेश का कर्मचारी वर्ग ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर चट्टान की तरह डटकर कांग्रेस के साथ खड़ा हो गया और कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट में कर्मचारियों को यह तोहफा मिलेगा. राजेंद्र राणा ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जनता के सवालों और आक्रोश का सामना करने से भाजपा कतरा रही और प्रदेश में भाजपा के खिलाफ बने माहौल ने भाजपा नेतृत्व की भी नींद उड़ा कर रख दी है. (Himachal assembly elections 2022)
राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा 5 साल तक विकास में अड़ंगे लगाती रही और भाजपा नेता कभी भी जनता के दुख -सुख में शामिल नहीं हुए ,लेकिन अब चुनावों के समय भाजपा के पॉलिटिकल टूरिस्ट वोट मांगने के लिए सुजानपुर में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे पॉलिटिकल टूरिस्ट कभी भी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के दुख- सुख में शामिल नहीं हुए और ना ही अपनी जनसभाओं में महंगाई, बेरोजगारी, ओल्ड पेंशन स्कीम और अग्निवीर योजना बारे जनता के सवालों का कोई जवाब दे पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : भाजपा ने काम किया होता तो मोदी-शाह को नहीं मांगने पड़ते प्रत्याशियों के लिए वोट: सचिन पायलट