हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय प्रबंधन ने पिछले दिनों लड़ाई झगड़े और मारपीट में शामिल सभी सस्पेंड छात्र बहाल कर दिए हैं. इन सभी सस्पेंड छात्रों ने कॉलेज कमेटी के समक्ष अपने माता-पिता सहित एफेडेविट देकर माफी मांगी है.
बता दें कि हमीरपुर महाविद्यालय में आठ छात्र लड़ाई-झगड़े के कारण सस्पेंड हुए थे. छह जुलाई को कॉलेज कैंपस में एसएफआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर हथियार चलाए थे.
इससे कई छात्रों को गहरी चोटें भी आई थीं. कॉलेज प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसएफआई व एबीवीपी के आठ छात्रों को दस दिनों के लिए सस्पेंड किया था. इस लड़ाई के चलते कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया का दौर भी थम गया था.
मीरपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरदेव सिंह जम्वाल ने कहा कि सभी संकायों के टाइम टेबल लगा दिए गए हैं, जिससे छात्र टाइम टेबल के मुताबिक कक्षाओं में आ सकें.
ये भी पढ़े हिमाचल के बच्चों में कृमि संक्रमण सबसे कम, विश्वभर में मिला पहला स्थान
छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कॉलेज परिसर में पुलिस, होमगार्ड व सिक्योरिटी भी तैनात की गई है, ताकि दोबारा कॉलेज का माहौल खराब न हो सके. उन्होंने बताया कि सस्पेंड छात्रों से माफीनामा लेकर उन्हें बहाल कर दिया गया है.