हमीरपुर: शहर के मल्टीमीडिया सेंटर में कंप्यूटर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं निरंतर लग रही हैं. कक्षाओं के दौरान कोई समस्या पेश न आने पर विद्यार्थी लगातार सेंटर में पहुंचकर शिक्षकों से अपने डाउट क्लियर करवा रहे हैं, हालांकि इस दौरान सामाजिक दूरी के नियम और अन्य कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है.
बस स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य नीना ठाकुर का कहना है कि मल्टी मीडिया सेंटर में लगातार विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. नियमों के अनुसार सेंटर में पढ़ाई करवाई जा रही है. उनका कहना है कि छात्र पढ़ाई में पेश आ रही समस्याओं के हल के लिए लगातार अध्यापकों से संपर्क कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में स्कूल खोलने के पक्ष में 70 फीसदी अभिभावक, स्कूलों को बनाना होगा माइक्रो प्लान
बता दें कि मल्टीमीडिया सेंटर में कौशल विकास भत्ते के अंतर्गत गरीब विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाती है. इसके अंतर्गत दर्जनों विद्यार्थी इस सेंटर में एनरोल हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास भत्ते के अंतर्गत निर्धारित राशि भी दी जाती है. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी मल्टी मीडिया सेंटर के टीचर विद्यार्थियों को पढ़ाई करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चंबा में 8 करोड़ की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं