हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू को सुचारु रुप से लगाने के लिए पुलिस टीमें भी एक्टिव होकर गशत करने में लगी हुई है. हमीरपुर में भी कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन उपमंडल बड़सर के बिझड़ी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस की टीम गश्त करते हुए वाहनों की चेकिंग करती नजर आई. इसके साथ ही पुलिस दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन की कड़ी हिदायतें भी दे रही हैं.
पुलिस की सख्ती का रहा असर
शनिवार व रविवार के दिन गाइडलाइन के मुताबिक केवल मेडिकल, सब्जी व दूध की दुकानें ही खुल सकती हैं. हालांकि पिछले कल हार्डवेयर, वेल्डिंग, किराना की दुकानों को भी सुबह के 6 बजे से शाम के 6 बजे तक छूट दी गई थी. लेकिन बाजारों में बिना कारण घूमने वालों पर पुलिस की सख्ती का असर दिखने लगा है. इस दौरान निजी बसों के साथ-साथ सरकारी बसें भी सड़कों से नदारद रही हैं.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 3.0 मापी गई तीव्रता