बडसरः उपमण्डल की सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने से स्थानीय लोग और वाहन चालक काफी परेशान हैं. सड़कों पर बैखोफ घूमने वाले इन जानवरों में ज्यादातर आवारा गायें हैं. इन आवारा पशुओं के कारण कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं.
इस समस्या के समाधान के बारे प्रशाशन अभी तक कोई ठोस रणनीति नहीं बना पाया है. अकेले मैहरे बडसर में ही लगभग दर्जन के करीब आवारा सांड सड़कों पर आतंक मचाते घूमते रहते हैं. इन जानवरों के कारण स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों, बजुर्गों व अन्य राहगीरों का सड़क पर चलना असुरक्षित हो गया है. हैरानी की बात है कि इन जानवरों के हमले से कई लोग घायल और कुछ तो जान से हाथ भी धो बैठे हैं.
अति व्यस्त ऊना नेरचौक हाइवे पर आवारा पशु हादसे का कारण बन रहेहैं. रात के अंधेरे में इस सड़क पर कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं. लोगों नें प्रशाशन से मांग की है कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए जिससे लोग अपनी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त हो सकें. एसडीम बडसर प्रदीप कुमार ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या हमारे ध्यान में है. इस बारे में एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट से संपर्क करके समस्या हल करने के प्रयास शीघ्र ही किए जाएगा.