ETV Bharat / state

सड़कों पर आवारा पशुओं का 'कब्जा', कई लोग हो चुके हैं हादसे का शिकार - आवारा पशुओं का कब्जा

सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने से स्थानीय लोग और वाहन चालक परेशान. एसडीम ने कहा कि एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट से संपर्क करके किया जाएगा समस्या का हल.

सड़कों पर आवारा पशुओं का कब्जा
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 11:30 PM IST


बडसरः उपमण्डल की सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने से स्थानीय लोग और वाहन चालक काफी परेशान हैं. सड़कों पर बैखोफ घूमने वाले इन जानवरों में ज्यादातर आवारा गायें हैं. इन आवारा पशुओं के कारण कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं.

इस समस्या के समाधान के बारे प्रशाशन अभी तक कोई ठोस रणनीति नहीं बना पाया है. अकेले मैहरे बडसर में ही लगभग दर्जन के करीब आवारा सांड सड़कों पर आतंक मचाते घूमते रहते हैं. इन जानवरों के कारण स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों, बजुर्गों व अन्य राहगीरों का सड़क पर चलना असुरक्षित हो गया है. हैरानी की बात है कि इन जानवरों के हमले से कई लोग घायल और कुछ तो जान से हाथ भी धो बैठे हैं.

वीडियो

अति व्यस्त ऊना नेरचौक हाइवे पर आवारा पशु हादसे का कारण बन रहेहैं. रात के अंधेरे में इस सड़क पर कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं. लोगों नें प्रशाशन से मांग की है कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए जिससे लोग अपनी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त हो सकें. एसडीम बडसर प्रदीप कुमार ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या हमारे ध्यान में है. इस बारे में एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट से संपर्क करके समस्या हल करने के प्रयास शीघ्र ही किए जाएगा.


बडसरः उपमण्डल की सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने से स्थानीय लोग और वाहन चालक काफी परेशान हैं. सड़कों पर बैखोफ घूमने वाले इन जानवरों में ज्यादातर आवारा गायें हैं. इन आवारा पशुओं के कारण कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं.

इस समस्या के समाधान के बारे प्रशाशन अभी तक कोई ठोस रणनीति नहीं बना पाया है. अकेले मैहरे बडसर में ही लगभग दर्जन के करीब आवारा सांड सड़कों पर आतंक मचाते घूमते रहते हैं. इन जानवरों के कारण स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों, बजुर्गों व अन्य राहगीरों का सड़क पर चलना असुरक्षित हो गया है. हैरानी की बात है कि इन जानवरों के हमले से कई लोग घायल और कुछ तो जान से हाथ भी धो बैठे हैं.

वीडियो

अति व्यस्त ऊना नेरचौक हाइवे पर आवारा पशु हादसे का कारण बन रहेहैं. रात के अंधेरे में इस सड़क पर कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं. लोगों नें प्रशाशन से मांग की है कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए जिससे लोग अपनी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त हो सकें. एसडीम बडसर प्रदीप कुमार ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या हमारे ध्यान में है. इस बारे में एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट से संपर्क करके समस्या हल करने के प्रयास शीघ्र ही किए जाएगा.

Intro:उपमंडल बड़सर
बडसर,मैहरे की सड़कों पर आवारा पशुओं का कब्ज़ा
कई लोग हुए घायल लेकिन प्रशाशन बेख़बर

....बडसर उपमण्डल की सड़कों पर आवारा पशुओं के बेरोकटोक घूमने से
वाहन चालक व राहगीर काफ़ी परेशान हैं। सड़कों पर बैखोफ घूमने वाले इन
जानवरों में ज्यादातर बड़े बड़े सांड व गायें होती हैं जिनकी वजह से कई
वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त होकर घायल हो चुके हैं जबकि इस समस्या के समाधान बारे
प्रशाशन अभी तक कोई ठोस रणनीती नहीं बना पाया है। अकेले मैहरे बडसर में ही
लगभग दर्जन के करीब आवारा सांड सड़कों पर आतंक मचाते घुमते रहते हैं
जिनकी वजह से स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों,बजुर्गों व अन्य राहगीरों का
सड़क पर चलना असुरक्षित हो गया है।हैरानी की बात है कि सांडों के हमले में कई लोग घायल व कुछ जान से हाथ भी धो बैठे हैं । उपमण्डल
मुख्यालय होने के वावजूद मैहरे की सड़कों पर दिनों दिन बढ़ती आवारा पशुओं
की संख्या स्थानीय निवासियों को चिंतित कर रही है1
लोगों के मुताबिक़ अति व्यस्त ऊना नेेरचौक हाइवे पर आवारा
के समय वाहन चलाना तो बिलकुल भी सुरक्षित नहीं कहा जा सकता क्योंकी
अँधेरे में अचानक सामने आ जाने पर जानवर दिखाई नहीं देते जिससे कई
दुर्घटनाएं घट चुकी हैं1
लोगों नें प्रशाशन से मांग की है कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं
के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए जिससे वे अपनी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त
हो सकें1
इस सन्दर्भ में एसडीम बडसर प्रदीप कुमार का कहना है कि आवारा पशुओं की
समस्या हमारे ध्यान में है । इस बारे में एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट से संपर्क करके समस्या हल करने के प्रयास शीघ्र ही किए जाएंगे ।
Body:रवि ठाकुर बड़सरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.