ETV Bharat / state

भयंकर त्रासदी में भाजपा का चुनावी अभियान में जुटना दुखदः अनीता वर्मा

हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने विपक्षी पार्टी भाजपा को घेरते हुए कहा कि भयंकर त्रासदी में भाजपा का चुनावी अभियान में जुटना दुखद है. वहीं, आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र से हिमाचल को मदद दिलाने के भाजपाई प्रयास नहीं कर रहे है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Congress leader Anita Verma attacked BJP
हिमाचल कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने भाजपा पर बोला जमकर हमला
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 11:03 PM IST

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता वर्मा का बयान

हमीरपुर: हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सीपीएस अनीता वर्मा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. दरअसल, अनीता वर्मा ने कहा कि आपदा की स्थिति में भाजपा लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है. लोगों की मदद करने और केंद्र सरकार से हिमाचल को सहायता दिलवाने का प्रयास करवाने की बजाए बीजेपी के हिमाचल के नेता आगामी लोक सभा चुनावों पर फोकस बनाए हुए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष लोक सभा चुनावों की तैयारियों में डटे हैं. हिमाचल प्रदेश सदी की सबसे बड़ी त्रासदी से गुजर रहा है लेकिन विपक्ष का उम्मीद के मुताबिक सहयोग न मिलना दुखद है.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का जताया आभार: अनीता वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के उस बयान का स्वागत किया है कि जिसमें उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रयासों को सराहा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का आभार जताते हुए कहा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष को मिलकर कार्य करने करने का बेहतर सुझाव दिया गया है. प्रदेश सरकार आपदा की घड़ी में अभूतपूर्व कार्य कर रही है. हिमाचल के नेतृत्व कर चुके पूर्व सीएम शांता कुमार का बयान इसकी तस्दीक कर रहा है कि हिमाचल सरकार ने राहत और बचाव कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने विपक्ष को सरकार का सहयोग करने की सलाह दी है.

'हिमाचल को विशेष राहत पैकेज की है जरूरत': वर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रयासों को पूर्व में वर्ल्ड बैंक की टीम भी सराह चुकी है. ऐसे में विपक्ष की भूमिका में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपाई नेताओं को दिल्ली से केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को मदद दिलाने के प्रयास करने चाहिए. चुनावी अभियान में व्यस्त भाजपा नेता केंद्र से मदद के दावे कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई विशेष मदद केंद्र सरकार की तरफ से नहीं की गई है. हिमाचल को इस आपदा की घड़ी में केंद्र से विशेष राहत पैकेज की सख्त जरूरत है.

प्रदेश में लगातार जारी बारिश की आफत पर अनीता वर्मा ने कहा कि प्रदेश में अभी आपदा थमी नहीं है. प्रदेश भर में नुकसान का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. हिमाचल के सभी जिले बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. दर्जनों लोगों ने इस आपदा में अपनी जान गंवा दी है. पूर्व में प्रदेश में आपदा कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित थी, लेकिन अब जिले में तबाही हुई है. आपदा की इस घड़ी में प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों के तरफ से सराहनीय कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Kinner Kailash Yatra 2023: 15 अगस्त से शुरू होने वाली किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता वर्मा का बयान

हमीरपुर: हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सीपीएस अनीता वर्मा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. दरअसल, अनीता वर्मा ने कहा कि आपदा की स्थिति में भाजपा लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है. लोगों की मदद करने और केंद्र सरकार से हिमाचल को सहायता दिलवाने का प्रयास करवाने की बजाए बीजेपी के हिमाचल के नेता आगामी लोक सभा चुनावों पर फोकस बनाए हुए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष लोक सभा चुनावों की तैयारियों में डटे हैं. हिमाचल प्रदेश सदी की सबसे बड़ी त्रासदी से गुजर रहा है लेकिन विपक्ष का उम्मीद के मुताबिक सहयोग न मिलना दुखद है.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का जताया आभार: अनीता वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के उस बयान का स्वागत किया है कि जिसमें उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रयासों को सराहा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का आभार जताते हुए कहा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष को मिलकर कार्य करने करने का बेहतर सुझाव दिया गया है. प्रदेश सरकार आपदा की घड़ी में अभूतपूर्व कार्य कर रही है. हिमाचल के नेतृत्व कर चुके पूर्व सीएम शांता कुमार का बयान इसकी तस्दीक कर रहा है कि हिमाचल सरकार ने राहत और बचाव कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने विपक्ष को सरकार का सहयोग करने की सलाह दी है.

'हिमाचल को विशेष राहत पैकेज की है जरूरत': वर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रयासों को पूर्व में वर्ल्ड बैंक की टीम भी सराह चुकी है. ऐसे में विपक्ष की भूमिका में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपाई नेताओं को दिल्ली से केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को मदद दिलाने के प्रयास करने चाहिए. चुनावी अभियान में व्यस्त भाजपा नेता केंद्र से मदद के दावे कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई विशेष मदद केंद्र सरकार की तरफ से नहीं की गई है. हिमाचल को इस आपदा की घड़ी में केंद्र से विशेष राहत पैकेज की सख्त जरूरत है.

प्रदेश में लगातार जारी बारिश की आफत पर अनीता वर्मा ने कहा कि प्रदेश में अभी आपदा थमी नहीं है. प्रदेश भर में नुकसान का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. हिमाचल के सभी जिले बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. दर्जनों लोगों ने इस आपदा में अपनी जान गंवा दी है. पूर्व में प्रदेश में आपदा कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित थी, लेकिन अब जिले में तबाही हुई है. आपदा की इस घड़ी में प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों के तरफ से सराहनीय कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Kinner Kailash Yatra 2023: 15 अगस्त से शुरू होने वाली किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.