हमीरपुर: प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने बुधवार को क्लर्क (एलडीआर)-2017 की टाइपिंग परीक्षा (दूसरा मौका) का परिणाम घोषित कर दिया है. टाइपिंग टेस्ट में बुलाए गए 246 में से 194 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 52 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. इन 194 अभ्यर्थियों में से 54 अभ्यर्थियों ने टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण कर लिया है. यह सभी 54 अभ्यर्थी अब 19 अगस्त से शुरू होने वाली मूल्यांकन परीक्षा में भाग लेंगे.
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थी 19 अगस्त से मूल्यांकन परीक्षा में भाग लेंगे.
ये भी पढे़ं- NH 5 के किनारे अब नहीं हो सकेंगे वाहन पार्क, अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग चलाएगा मुहिम