हमीरपुर: शहर में हर रोज सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, लेकिन कोरोना काल के कारण सफाई की महत्व और अधिक बढ़ गया है. ऐसे में वीरवार को वार्ड नंबर 9 की सफाई के लिए विशेष अभियान छेड़ा गया.
सफाई अभियान में सभी नालियों और गलियों की सफाई
वार्ड नंबर 9 के पार्षद पुष्पा शर्मा ने बताया कि वीरवार को वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया था. सफाई अभियान में सभी नालियों और गलियों की सफाई की गई. इसके अलावा नालियों के आस पास उगी घास को भी उखाड़ा गया. इस अभियान के बाद कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसे सही किया जाएगा.
शहर के 11 वार्डों में चल रहे विशेष सफाई अभियान
बता दें कि हमीरपुर शहर के 11 वार्डों में पिछले कुछ दिनों से विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में वीरवार को वार्ड नंबर 9 की सभी गलियों और नालियों की सफाई की गई. पिछले हफ्ते वार्ड नंबर 4 में सफाई अभियान चलाया गया था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM