हमीरपुर: दिवाली के लिए घर आए जिले के लोगों के लिए एचआरटीसी हमीरपुर स्पेशल बसें चलाएगा. यह स्पेशल बसें लोगों की मांग के आधार पर ही विभिन्न रूटों के लिए भेजी जाएंगी. इसके लिए निगम प्रबंधन ने 9 नवंबर से ही लोगों को एडवांस बुकिंग की सुविधा दी थी.
एडवांस बुकिंग के आधार पर जितने भी मांग विभिन्न कस्बों के लिए बसों की होगी उसी आधार पर सोमवार से एचआरटीसी हमीरपुर रूटों पर बसें भेजेगा. वहीं, इस बार दिवाली पर घर आने के लिए मांग न होने के चलते निगम प्रबंधन ने स्पेशल बसें नहीं चलाई थी.
बस अड्डा हमीरपुर के प्रभारी देवराज का कहना है दिवाली पर घर आए लोगों की वापसी के लिए 9 नवंबर से एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. सोमवार से स्पेशल बसें भेजने के निर्देश मिले हैं, लेकिन यह बसें केवल मांग के आधार पर ही रूटों पर भेजी जाएंगी.
कोरोना के डर से लोग बसों से ज्यादा निजी या शेयरिंग वाहनों में घर आने या वापस जाने को तवज्जो दे रहे हैं. इसी के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि वापसी के लिए भी खासी भीड़ नहीं होगी. हालांकि निगम प्रबंधन भीड़ होने पर उसे व्यवस्थित ढंग से अपने गंतव्य भेजने के लिए तैयार है.