हमीरपुर: आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है. जिला प्रशासन खासकर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था कर रही है.
सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर डीसी डॉ. रिचा वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक की जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के पोलिंग बूथ पर विशेष व्यवस्था की जाएगी. दिव्यांग मतदाताओं की सूची बना ली गई है. मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन दिव्यांगों की सुविधा के लिए व्हील चेयर का प्रबंध किया जाएगा.
डॉ. रिचा वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जिले में उपमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं. वेबकास्टिंग के लिए पोलिंग स्टेशन का चयन किया जा रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव में सभी विधानसभाओं से पोल्ड ईबीएम ब्वॉय स्कूल हमीरपुर में रखी जाएगी.
डीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सभी प्रबंध पूरे किए जा रहे हैं और आवश्यक दिशा निर्देशों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी विभागाध्यक्ष से मतदान ड्यूटी के लिए तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों की सूची जल्द भेजने के निर्देश भी इस बैठक में जारी किए गए हैं.
इसके साथ ही माइक्रो पर्यवेक्षकों की सूचियां तैयार करने के आदेश भी जारी किए गए हैं. निर्वाचन को लेकर विभिन्न कमेटियों भी गठित की गई है. इस मौके पर एडीसी रतन गौतम और सभी उपमंडल के एसडीएम उपस्थित रहे.