हमीरपुर: शुक्रवार को प्रदेश में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के साथ कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा तीन हो गया है. कोरोना संक्रमित मृतक हमीरपुर जिला की गलोड़ तहसील के हटली का निवासी था. संक्रमित व्यक्ति की उम्र 52 साल थी. मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार को सुंदरनगर के बल्ह में किया गया.
कोरोना संक्रमण के चलते हुई मौत के बाद हमीरपुर में ताजा हालात को लेकर संवाददाता कमलेश भारद्वाज ने ईटीवी भारत को खास जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद लोगों में खौफ का माहौल है. हालांकि प्रशासन अर्लट पर है और लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी एहतियात बरती जा रही है. प्रशासन का दावा है कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करवाई जा रही है और बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.
मई महीने की शुरुआत में जहां हिमाचल कोरोना फ्री स्टेट होने की ओर बढ़ रहा था. वहीं, पिछले दो हफ्तों में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 76 पहुंच चुका है. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी 35 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं, 34 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.
कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार अन्य लोग इलाज के लिए दिल्ली चले गए थे. राज्य में अब तक 28,196 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 20,007 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 8,189 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. प्रदेश में अबतक 15,209 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.