हमीरपुर: जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 15वें जनमंच में अनुपस्थित रहने पर चार्ज शीट किए गए नगर पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है.
स्थानीय एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर नगर पंचायत सचिव और एक अन्य कर्मचारी से जवाब तलब किया है. जानकारी के मुताबिक एसडीएम नादौन किरण भड़ाना आईएएस अधिकारी ने उपायुक्त हरिकेश मीणा के आदेशों पर यह नोटिस जारी किया है.
बता दें कि जवाब आने के बाद एक जांच समिति का गठन करके रिपोर्ट बना कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी. इसके अलावा कुछ अन्य विभागों के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की गई है. पिछले दिनों जनमंच के दौरान नगर पंचायत नादौन के मजदूरों ने अदालत के आदेशों के बावजूद उन्हें नगर पंचायत प्रशासन की ओर से एरियर न देने की शिकायत की गई थी.
जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने नगर पंचायत सचिव के जनमंच में अनुपस्थित रहने और मजदूरों का हक न देने पर सचिव के खिलाफ चार्जशीट करने के आदेश दिए थे. उन्होंने उपायुक्त को भी मामले की जांच करके उन्हें सस्पेंड करने को कहा था.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए निर्देश दिए थे कि जनमंच में हर अधिकारी का पहुंचना आवश्यक है, लेकिन यदि कोई सूचना के बावजूद न पहुंचे तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए एसडीएम नादौन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा बताया कि सचिव के खिलाफ मंत्री के आदेशों का पालन करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं, एक अन्य कर्मचारी को भी इसी तरह का नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय एसडीएम की अध्यक्षता में एक जांच समिति मामले की जांच करेगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के सामने रो पड़ी पीड़ित बुजुर्ग महिला की बेटी, बोली: ऐसे तो हमारे हिमाचल में भी फैल जाएगा आतंक