ETV Bharat / state

जनमंच में चार्जशीट किए गए पंचायत सचिव और एक अन्य कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी, विभागीय जांच शुरू - मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

स्थानीय एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर नगर पंचायत सचिव और एक अन्य कर्मचारी से जवाब तलब किया है. जानकारी के मुताबिक एसडीएम नादौन किरण भड़ाना आईएएस अधिकारी ने उपायुक्त हरिकेश मीणा के आदेशों पर यह नोटिस जारी किया है.

जनमंच में चार्जशीट किए गए पंचायत सचिव और एक अन्य कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:52 AM IST

हमीरपुर: जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 15वें जनमंच में अनुपस्थित रहने पर चार्ज शीट किए गए नगर पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है.

स्थानीय एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर नगर पंचायत सचिव और एक अन्य कर्मचारी से जवाब तलब किया है. जानकारी के मुताबिक एसडीएम नादौन किरण भड़ाना आईएएस अधिकारी ने उपायुक्त हरिकेश मीणा के आदेशों पर यह नोटिस जारी किया है.

वीडियो.

बता दें कि जवाब आने के बाद एक जांच समिति का गठन करके रिपोर्ट बना कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी. इसके अलावा कुछ अन्य विभागों के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की गई है. पिछले दिनों जनमंच के दौरान नगर पंचायत नादौन के मजदूरों ने अदालत के आदेशों के बावजूद उन्हें नगर पंचायत प्रशासन की ओर से एरियर न देने की शिकायत की गई थी.

जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने नगर पंचायत सचिव के जनमंच में अनुपस्थित रहने और मजदूरों का हक न देने पर सचिव के खिलाफ चार्जशीट करने के आदेश दिए थे. उन्होंने उपायुक्त को भी मामले की जांच करके उन्हें सस्पेंड करने को कहा था.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए निर्देश दिए थे कि जनमंच में हर अधिकारी का पहुंचना आवश्यक है, लेकिन यदि कोई सूचना के बावजूद न पहुंचे तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए एसडीएम नादौन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा बताया कि सचिव के खिलाफ मंत्री के आदेशों का पालन करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं, एक अन्य कर्मचारी को भी इसी तरह का नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय एसडीएम की अध्यक्षता में एक जांच समिति मामले की जांच करेगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के सामने रो पड़ी पीड़ित बुजुर्ग महिला की बेटी, बोली: ऐसे तो हमारे हिमाचल में भी फैल जाएगा आतंक

हमीरपुर: जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 15वें जनमंच में अनुपस्थित रहने पर चार्ज शीट किए गए नगर पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है.

स्थानीय एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर नगर पंचायत सचिव और एक अन्य कर्मचारी से जवाब तलब किया है. जानकारी के मुताबिक एसडीएम नादौन किरण भड़ाना आईएएस अधिकारी ने उपायुक्त हरिकेश मीणा के आदेशों पर यह नोटिस जारी किया है.

वीडियो.

बता दें कि जवाब आने के बाद एक जांच समिति का गठन करके रिपोर्ट बना कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी. इसके अलावा कुछ अन्य विभागों के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की गई है. पिछले दिनों जनमंच के दौरान नगर पंचायत नादौन के मजदूरों ने अदालत के आदेशों के बावजूद उन्हें नगर पंचायत प्रशासन की ओर से एरियर न देने की शिकायत की गई थी.

जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने नगर पंचायत सचिव के जनमंच में अनुपस्थित रहने और मजदूरों का हक न देने पर सचिव के खिलाफ चार्जशीट करने के आदेश दिए थे. उन्होंने उपायुक्त को भी मामले की जांच करके उन्हें सस्पेंड करने को कहा था.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए निर्देश दिए थे कि जनमंच में हर अधिकारी का पहुंचना आवश्यक है, लेकिन यदि कोई सूचना के बावजूद न पहुंचे तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए एसडीएम नादौन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा बताया कि सचिव के खिलाफ मंत्री के आदेशों का पालन करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं, एक अन्य कर्मचारी को भी इसी तरह का नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय एसडीएम की अध्यक्षता में एक जांच समिति मामले की जांच करेगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के सामने रो पड़ी पीड़ित बुजुर्ग महिला की बेटी, बोली: ऐसे तो हमारे हिमाचल में भी फैल जाएगा आतंक

Intro:जनमंच में चार्जशीट पंचायत सचिव और एक अन्य कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी, एसडीएम जांच में जुटी
हमीरपुर.
हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 15वें जनमंच में अनुपस्थित रहने पर चार्ज शीट किए गए नगर पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है. स्थानीय एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर नगर पंचायत सचिव और एक अन्य कर्मचारी से जवाब तलब किया है.
जानकारी के मुताबिक एसडीएम नादौन किरण भड़ाना आईएएस अधिकारी ने उपायुक्त हरिकेश मीणा के आदेशों पर यह नोटिस जारी किया है.
बता दें कि जवाब आने के बाद एक जांच समिति का गठन करके रिपोर्ट बना कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके अलावा कुछ अन्य विभागों के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। पिछले दिनों जनमंच के दौरान नगर पंचायत नादौन के मजदूरों ने अदालत के आदेशों के बावजूद उन्हें नगर पंचायत प्रशासन की ओर से एरियर न देने की शिकायत की गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री मंहेंद्र सिंह ठाकुर ने नगर पंचायत सचिव के जनमंच में अनुपस्थित रहने और मजदूरों का हक न देने पर सचिव के खिलाफ चार्जशीट करने के आदेश दिए थे। उन्होंने उपायुक्त को भी मामले की जांच करके उन्हें सस्पेंड करने को कहा था। उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए निर्देश दिए थे कि जनमंच में हर अधिकारी का पहुंचना आवश्यक है, परंतु यदि कोई सूचना के बावजूद न पहुंचे तो ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए एसडीएम नादौन ने कार्रवाई आरंभ कर दी है। उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा बताया कि सचिव के विरुद्ध मंत्री के आदेशों का पालन करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, एक अन्य कर्मचारी को भी इसी तरह का नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय एसडीएम की अध्यक्षता में एक जांच समिति मामले की जांच करेगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



Body:fgj


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.