हमीरपुर:बस स्टैंड हमीरपुर के सामने स्थित खोखा मार्केट को शिफ्ट करने और पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जे हटाने का काम एक बार फिर से शनिवार को शुरू हो गया. जिला प्रशासन के निर्देशों पर लोक निर्माण विभाग ने खोखों को हटाने का शुरू कर दिया है. यहां पर खोखा मार्केट को नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट करने की योजना है.
हालांकि कुछ दुकानदार दुकानें छोड़कर पहले ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट हो चुके हैं, जबकि कुछ खोखा धारक इस मामले को लेकर कोर्ट चले गए हैं. वह वर्तमान में पुरानी मार्केट में ही अपनी दुकानें चला रहे हैं. लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के अधिषाशी अभियंता विवेक शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से ये काम रुक गया था, जिसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है, ताकि लोक निर्माण विभाग की जमीन पर हुए कब्जे को हटाया जा सके.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण इस काम में ब्रेक लग गई थी जिला प्रशासन ने हमीरपुर बस स्टैंड के सामने सभी खोखों को हटाकर इस जगह पर सौंदर्य करण करने की योजना बनाई है. इसके लिए डीसी हमीरपुर ने मुहिम चलाई थी. खोखा मार्केट को नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट करने की प्रशासन की योजना है, जिसमें कुछ हद तक प्रशासन कामयाब हो चुका है. हालांकि कुछ खोखा धारक कोर्ट से स्टे लेकर अभी तक पुरानी जगह पर ही दुकानें चला रहे हैं जिनको हटाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
बता दें कि हमीरपुर बस स्टैंड के सामने दर्जनों खोखें हैं. यहां छोटे-छोटे ढाबे, जूस, कटिंग शॉप हैं. सालों से ये यहां अपना कारोबार कर रहे थे. इन खोखों को यहां हटाने के मामला नगर परिषद हमीपुर में भी पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक ये खोखा मार्केट पर्यटन निगम और पीडब्ल्यूडी की भूमि पर बनी थीं. जिला प्रशासन लंबे समय से खोखा मार्केट को हटाने के काम में लगा है, लेकिन लॉकडाउन के कारण ये काम ठंडे बस्ते में चला गाय था.