हमीरपुर: प्रदेश भर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब कई बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश के लोगों ने घर वापसी करना शुरू कर दी है. प्रदेश के साथ-साथ जिला हमीरपुर में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
दो महीने पहले जहां हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या शून्य हो गई थी. वहीं, अब दो महीने बाद हमीरपुर में एक्टिव मामलों की संख्या अब दोबारा 1616 हो गई है. अब लोगों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों में बढ़ते मामलों को देखते हुए भय का माहौल बन रहा है. वहीं, हमीरपुर के स्थानीय दुकानदारों द्वारा हिमाचल प्रदेश में भी पड़ोसी राज्यों की तरह 10 से 15 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग उठाई जा रही है.
स्थानीय दुकानदार कविराज का कहना है कि प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लगाना चाहिए. स्थितियां हर दिन विकट होती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना महामारी को लेकर कही भी गंभीर नजर नहीं आ रही है. उनका कहना है कि कुछ लोग जानबूझ कर पॉजिटिव आने के चक्कर में अपना टेस्ट नहीं करवा रहे और बाजार में घूम रहे है, जिससे कि संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ जाता है.
'10 से 15 दिन का लॉकडाउन लगा देना चाहिए'
ऐसे में सरकार को 10 से 15 दिन का लॉकडाउन लगा देना चाहिए, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. वहीं, एक अन्य स्थानीय दुकानदार पंकज का कहना है कि बाजारों में पहले ही लोग कम आ रहे हैं और सोमवार से बसों की हड़ताल होने के कारण अब बाजार में केवल इक्का-दुक्का लोग ही आ रहे हैं.
हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं
उन्होंने कहा कि अब शादी में भी केवल 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं इस निर्णय से भी काफी प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहना है कि सरकार को 10 से 15 दिन का लॉकडाउन लगा देना चाहिए. बता दें कि जिला हमीरपुर में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण लोगों में डर का माहौल बन रहा है.
वहीं, कई बाहरी राज्य से लोगों ने अब हिमाचल वापसी करना भी शुरू कर दिया है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बाजारों में काफी कम लोग आ रहे हैं और कुछ लोग ऐसे भी आ रहे हैं जिन्हें कोरोना वायरस के लक्षण हैं, लेकिन डर के कारण वह टेस्ट नहीं करवा रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ जाता है. इसलिए अधिकतर दुकानदारों ने सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना का कहर! पूर्व सीएम शांता कुमार ने सरकार से की लॉकडाउन लगाने की मांग