हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर का रैन बसेरा एक बार फिर ठेकेदार के ही हवाले किया जाएगा. जल्द ही इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
नगर परिषद ने कुछ साल पहले इस रैन बसेरे को एक ठेकेदार को ठेके पर दिया था, लेकिन इस ठेकेदार ने नगर परिषद को निर्धारित किराया समय पर नहीं चुकाया और 3 से 4 साल तक विवाद चलता रहा. बाद में पुलिस की मौजूदगी में नगर परिषद ने इस रैन बसेरे को खाली करवाया था.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि रैन बसेरा को ठेके पर चलाया जाएगा इसके लिए जल्द ही टेंडर लगाए जाएंगे.
आपको बता दें कि अभी पिछली ठेकेदार से चल रहे विवाद को नगर परिषद हमीरपुर सुलझा नहीं सकी है. अभी तक लाखों रुपए की रिकवरी ठेकेदार से किया जाना बाकी है. वहीं, रेन बसेरे के हालात भी बेहद खराब है. भवन बिल्कुल जर्जर हो चुका है. इसकी मरम्मत किया जाना भी बाकी है. हालांकि नगर परिषद के अधिकारी मरम्मत कर इस रैन बसेरे को जल्द ही संचालित करने का दावा कर रहे हैं.