ETV Bharat / state

हिमाचल की बेटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट कर्नल, साल 2007 में शैलजा ने पास किया था कमीशन - Shelja Dogra news

बमसन ब्लॉक टौणी देवी की बेटी शैलजा डोगरा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनी हैं. शैलजा की इस उपलब्धि पर हिमाचल के साथ ही पूरे जिला व बमसन क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं.

शैलजा डोगरा
शैलजा डोगरा
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 12:23 PM IST

हमीरपुर: जिला के बमसन ब्लॉक टौणी देवी की बेटी शैलजा डोगरा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनी हैं. शैलजा की इस उपलब्धि पर हिमाचल के साथ ही पूरे जिला व बमसन क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं.

शैलजा का जन्म 23 अक्तूबर 1980 को बमसन ब्लॉक टौणी देवी की ग्राम पंचायत ऊहल के लडियार गांव में हुआ. शैलजा के पिता धर्म सिंह डोगरा भी भारतीय सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता रामेश्वरी देवी गृहणी हैं.

2007 में कमीशन पास कर बनी थीं लेफ्टिनेंट

शैलजा की 4 बहनें हैं, जिनमें वह सबसे बड़ी हैं. शैलजा ने एमएसी की पढ़ाई के बाद एमएड भी की है, जिसके बाद उन्होने 17 मार्च, 2007 को भारतीय सेना का कमीशन पास किया और मद्रास में ट्रेनिंग करके लेफ्टिनेंट बनी. उसके बाद उन्होंने श्रीनगर, पुणे, असम व पंजाब में अपनी सेवाएं भारतीय सेना की एजुकेशन कोर में दीं, जिसके बाद उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल का टेस्ट पास किया.

17 सितंबर को उन्हें कपूरथला में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर नवाजा गया. इस दौरान पति कर्नल संजय ठाकुर व डिप्टी कमांडर ने उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के क्राउन लगाए. लेफ्टिनेंट कर्नल बनने के बाद शैलजा डोगरा ने कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे उनकी माता रामेश्वरी देवी का बहुत बड़ा हाथा है. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को पाकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.

हमीरपुर: जिला के बमसन ब्लॉक टौणी देवी की बेटी शैलजा डोगरा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनी हैं. शैलजा की इस उपलब्धि पर हिमाचल के साथ ही पूरे जिला व बमसन क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं.

शैलजा का जन्म 23 अक्तूबर 1980 को बमसन ब्लॉक टौणी देवी की ग्राम पंचायत ऊहल के लडियार गांव में हुआ. शैलजा के पिता धर्म सिंह डोगरा भी भारतीय सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता रामेश्वरी देवी गृहणी हैं.

2007 में कमीशन पास कर बनी थीं लेफ्टिनेंट

शैलजा की 4 बहनें हैं, जिनमें वह सबसे बड़ी हैं. शैलजा ने एमएसी की पढ़ाई के बाद एमएड भी की है, जिसके बाद उन्होने 17 मार्च, 2007 को भारतीय सेना का कमीशन पास किया और मद्रास में ट्रेनिंग करके लेफ्टिनेंट बनी. उसके बाद उन्होंने श्रीनगर, पुणे, असम व पंजाब में अपनी सेवाएं भारतीय सेना की एजुकेशन कोर में दीं, जिसके बाद उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल का टेस्ट पास किया.

17 सितंबर को उन्हें कपूरथला में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर नवाजा गया. इस दौरान पति कर्नल संजय ठाकुर व डिप्टी कमांडर ने उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के क्राउन लगाए. लेफ्टिनेंट कर्नल बनने के बाद शैलजा डोगरा ने कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे उनकी माता रामेश्वरी देवी का बहुत बड़ा हाथा है. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को पाकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.