हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में नोक झोंक से माहौल तनावपूर्ण हो गया. जानकारी के मुताबिक एसएफआई का यहां पर नुक्कड़ नाटक चल रहा था. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. इसी दौरान दोनों संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में बहसबाजी हो गई. दोनों संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस बीच कॉलेज प्रबंधन ने बीच बचाव किया और पुलिस को बुलाया उसके बाद माहौल शांत हुआ.
एसएफआई के जिला सचिव अवधेश ने कहा कि उनका नुक्कड़ नाटक चल रहा था. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने संगठन के खिलाफ नारेबाजी की, जबकि वह शांतिपूर्ण तरीके से नुक्कड़ नाटक कर रहे थे. वहीं, राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य अंजू बता सहगल ने बताया छात्रों में हल्की-फुल्की नोक झोंक हुई. कॉलेज प्रबंधन के बीच बचाव किया, हालांकि कॉलेज प्रबंधन के पास छात्रों की तरफ से कोई इसकी लिखित शिकायत नहीं आई है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं में मारपीट की घटनाएं कॉलेज परिसर में सामने आई हैं. अब लंबे समय बाद एक बार फिर से दोनों संगठनों के कार्यकर्ता में यह नोक झोंक हुई है.