ETV Bharat / state

HIMACHAL: इंस्पायर अवार्ड मानक मॉडल सम्मेलन में उत्कृष्ट 7 मॉडल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 3:16 PM IST

हमीरपुर जिला में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड-मानक मॉडल सम्मेलन में उत्कृष्ट 7 मॉडल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं. चुने गए सात मॉडलों में सरकारी स्कूलों के तीन और प्राइवेट स्कूलों के चार छात्रों के मॉडल शामिल हैं. (Inspire Award Manak Model Sammelan)

Inspire Award Manak Model Sammelan
Inspire Award Manak Model Sammelan

हमीरपुर: राज्य स्तरीय दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक मॉडल सम्मेलन में उत्कृष्ट सात मॉडलों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है. इनमें मंडी व सोलन के दो-दो और हमीरपुर, शिमला व कांगड़ा से एक-एक छात्र का मॉडल सिलेक्ट किया गया है. सिलेक्ट छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगें, हालांकि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता कब होगी अभी ये तय नहीं है. (Seven models selected for national competition) (Inspire Award Manak Model Sammelan)

बता दें कि करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर में पांच व छह जनवरी को दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड-मानक मॉडल सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें प्रदेश भर के 65 छात्रों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए. इनमें तीन छात्रों ने ऑनलाइन मॉडल पेश किए थे. यह पहला मौका है कि सम्मेलन में 100 फीसदी छात्रों ने अपने मॉडल सम्मेलन में प्रस्तुत किए हैं. सम्मेलन में उत्कृष्ट सात मॉडलों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ.

इनमें मंडी जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी की वंशिका ठाकुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाइन की पायल, सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती का चिराग शर्मा और नव ज्योती पब्लिक स्कूल खरूणी का ईशान, कांगड़ा जिले के नूरपुर पब्लिक स्कूल की स्वास्तिका, हमीरपुर जिले के हिम गुरुकुल स्कूल भालथ की कनुप्रिया और शिमला जिले के चैपसली स्कूल का जगमोहन वर्मा का मॉडल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट किया गया है.

जिला नोडल अधिकारी हमीरपुर सुधीर चंदेल, ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहा है. चुने गए सात मॉडलों में सरकारी स्कूलों के तीन और प्राइवेट स्कूलों के चार छात्रों के मॉडल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की वंशिका ने बनाया गैस चूल्हे का ऑटोमेटिक मॉडल, खाना बनते ही खुद ऑफ हो जाएगा चूल्हा

हमीरपुर: राज्य स्तरीय दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक मॉडल सम्मेलन में उत्कृष्ट सात मॉडलों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है. इनमें मंडी व सोलन के दो-दो और हमीरपुर, शिमला व कांगड़ा से एक-एक छात्र का मॉडल सिलेक्ट किया गया है. सिलेक्ट छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगें, हालांकि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता कब होगी अभी ये तय नहीं है. (Seven models selected for national competition) (Inspire Award Manak Model Sammelan)

बता दें कि करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर में पांच व छह जनवरी को दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड-मानक मॉडल सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें प्रदेश भर के 65 छात्रों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए. इनमें तीन छात्रों ने ऑनलाइन मॉडल पेश किए थे. यह पहला मौका है कि सम्मेलन में 100 फीसदी छात्रों ने अपने मॉडल सम्मेलन में प्रस्तुत किए हैं. सम्मेलन में उत्कृष्ट सात मॉडलों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ.

इनमें मंडी जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी की वंशिका ठाकुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाइन की पायल, सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती का चिराग शर्मा और नव ज्योती पब्लिक स्कूल खरूणी का ईशान, कांगड़ा जिले के नूरपुर पब्लिक स्कूल की स्वास्तिका, हमीरपुर जिले के हिम गुरुकुल स्कूल भालथ की कनुप्रिया और शिमला जिले के चैपसली स्कूल का जगमोहन वर्मा का मॉडल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट किया गया है.

जिला नोडल अधिकारी हमीरपुर सुधीर चंदेल, ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहा है. चुने गए सात मॉडलों में सरकारी स्कूलों के तीन और प्राइवेट स्कूलों के चार छात्रों के मॉडल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की वंशिका ने बनाया गैस चूल्हे का ऑटोमेटिक मॉडल, खाना बनते ही खुद ऑफ हो जाएगा चूल्हा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.