हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा सीनियर साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट पोस्ट कोड 867 की लिखित परीक्षा हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में आयोजित की गई. पांच पदों को भरने के लिए यह लिखित परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के प्रधानाचार्य निर्णय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल स्कूल में आयोजित परीक्षा के लिए 260 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 105 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे.
पढ़ें: वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए
कोरोना प्रोटोकॉल का रखा गया ध्यान
शाम को जूनियर इंजीनियर पोस्ट कोड 846 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 153 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी, जबकि 92 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. दोनों परीक्षाओं के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा गया. परीक्षा को लेकर सभी सेंटर में पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
ये भी पढ़ें: महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट