हमीरपुर: जिला प्रशासन हमीरपुर की पहल से जिला की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार का अवसर हासिल हो रहा है. उपायुक्त परिसर में महिलाओं को सहायता समूहों के उत्पाद बेचने का मौका प्रशासन की तरफ से दिया जा रहा है, जिसका महिलाएं भरपूर फायदा उठा रही हैं. इसके चलते स्थानीय उत्पादों को बेचकर महिलाएं खुद को आर्थिक रूप से संपन्न बना रही हैं.
जिला में कई ऐसे स्वयं सहायता समूह महिलाओं ने बनाए हैं जिसमें 25 से 50 तक महिलाएं जुड़ी हैं. महिलाओं को रोजाना आय इन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मिल रही है. आपको बता दें कि जिला प्रशासन हमीरपुर ने स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद जिला मुख्यालय हमीरपुर पर बेचने का मौका प्रदान किया है. इसके तहत क्रमवार स्वयं सहायता समूहों को बिक्री का स्टॉल लगाने का मौका जिला मुख्यालय पर दिया जाता है.
रंगस पंचायत के निवासी राधे कृष्णा स्वयं सहायता समूह की पदाधिकारी अनीता ने कहा कि वह लगभग 10 साल से इस कार्य को कर रही हैं. वह देशभर में विभिन्न मेलों और प्रदर्शनों में उत्पाद बेच चुके हैं. उन्होंने कहा कि 25 महिलाओं को उन्होंने स्वयं सहायता समूह से रोजगार दिया है. इसके लिए उन्हें कई जगह पर सम्मान भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें: स्कूटी को ट्रक ने मारी टक्कर, घायलों को सड़क पर तड़पता देख फरार हुआ चालक