हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एमबीबीएस की 27 सीटें खाली रह गईं. काउंसलिंग के पहले राउंड में महाविद्यालय की सारी सीटें नहीं भर पाईं. अब इन सीटों को भरने के लिए 25 से 28 जुलाई के बीच काउंसलिंग का दूसरा राउंड शुरू होगा.
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 120 सीट्स स्वीकृत हैं. पहले चरण की काउंसलिंग में 93 सीट्स भरी जा सकती हैं. 120 में से 18 सीटें ऑल इंडिया कोर्ट से भरी जानी हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते वर्ष ही हमीरपुर मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया था. पहले सत्र में इस महाविद्यालय में एमबीबीएस की 100 सीट्स थीं, जो अब बढ़कर 120 हो गई हैं.
कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नादौन विधानसभा क्षेत्र के तहत जोलसप्पड़ पंचायत में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित की गई है. जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज का प्रशासनिक और अकादमिक ब्लॉक बनेगा, लेकिन शिलान्यास के डेढ़ साल बाद भी अभी तक भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
वर्तमान में मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर के पुराने भवन में चल रही हैं. जबकि छात्र और छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा तक नहीं है.
वहीं हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल चौहान ने कहा कि पहले चरण में 93 सीट्स भर चुकी हैं. 19 सीट्स ऑल इंडिया कोटे की हैं. शेष सीट्स अगले चरण में भरी जाएंगी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है.